Shivpuri Bike Chori: पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, 10 लाख रुपए की10 बाइकें किए जब्त

Shivpuri Bike Chori: पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, 10 लाख रुपए की10 बाइकें किए जब्त

  •  
  • Publish Date - May 4, 2025 / 08:16 PM IST,
    Updated On - May 4, 2025 / 08:56 PM IST

Shivpuri Bike Chori/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • पुलिस ने एक वाहन चोर को किया गिरफ्तार।
  • 10 लाख रुपए  कीमत की 10 बाइकें की जब्त।

शिवपुरी। Shivpuri Bike Chori:  पोहरी पुलिस ने बाइक चोरियों के मामले में एक बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से करीब 10 लाख रुपए  कीमत की 10 बाइकें बरामद की है। पोहरी थाना प्रभारी रजनी सिंह चौहान ने बताया कि, 2 मई को अमन धाकड़ निवासी पोहरी थाने में बाइक चोरी की सूचना दी थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।

Read More: Viral video: पति की गर्लफ्रेंड के घर पहुंची पत्नी, युवती की जमकर की पिटाई 

इसके बाद बरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे एक टीम का गठन किया गया जिसमें मुखबिर की सूचना के बाद मडखेड़ा मोड़ पर चोरी हुई बाइक को चोर लेकर खड़े की सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो चोरों ने भागने का प्रयास किया, जिसमें से एक चोर को पकड़ किया गया एक फरार होने में सफल रहा।

Read More: Raid 2 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘रेड 2’ ने बिखेरा जलवा, तीन दिन में किए छप्परफाड़ कलेक्शन

Shivpuri Bike Chori:  वहीं पकड़े गए चोर से पूछताछ में बाइक चोरी एवं अन्य बाइक की जंगल होने की सूचना के बाद पुलिस ने कुल 10 बाइक को बरामद किया जिसकी कीमत 10 लाख बताई जा रही है। 10 बाइक में से 9 बाइक पर राजस्थान नंबरप्लेट है, जबकि एक बाइट पोहरी से जो चोरी हुई थी वो बताई जा रही है एक आरोपी की तलाश जारी है। इस गिरोह में ओर भी सदस्य होने के बारे मे भी पूछताछ की जाएगी।