Wife Beating Husband Video: पुलिसकर्मी पति को पत्नी ने पब्लिक के बीच पीटा / Image source: Screengrab
शिवपुरी: Wife Beating Husband Video पति-पत्नी का रिश्ता भरोसे की बुनियाद पर टिका होता है, लेकिन अगर दोनों के बीच शक घर कर जाए तो फिर घर तबाह होना तय होता है। कई बार पति-पत्नी के बीच ये विवाद इतना बढ़ जाता है कि घर की लड़ाई सड़क पर आ जाती है। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के शिवपुरी से सामने आया है, जहां पत्नी ने पुलिसकर्मी पति की बेरहमी से पिटाई कर दी। पति-पत्नी की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Wife Beating Husband Video सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला पुलिस की वर्दी पहने जवान को पीट रही है। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी का किसी महिला के साथ अवैध संबंध था जिसकी जानकारी होने के बाद महिला का गुस्सा फूट पड़ और उसने अपने पति की पिटाई कर दी। ये घटना शिवपुरी मेडिकल कॉलेज की बताई जा रही है।
▶️शिवपुरी: पत्नी ने पुलिसकर्मी पति से की हाथापाई
▶️दंपति के बीच जमकर हुआ विवाद
▶️विवाद का वीडियो हुआ वायरल
▶️पुलिसकर्मी का दूसरी महिलाओं के साथ संबंध
▶️पत्नी ने लगाया पुलिसकर्मी पति पर आरोप
▶️शिवपुरी मेडिकल कॉलेज की घटना#Shivpuri #Police #Wife #Husband #Fight #ViralVideo… pic.twitter.com/VYTtD0VlXU— IBC24 News (@IBC24News) May 11, 2025