Shivpuri News: दुश्मनों के हाथ में बंदूक देख भागा युवक, निशाना चूकने पर शरीर के इस अंग पर धंसे छर्रे, हालत गंभीर

Youth shot dead over old dispute in Pichor दुश्मनों के हाथ में बंदूक देख भागा युवक, निशाना चूकने पर शरीर के इस अंग पर धंसे छर्रे, हालत गंभीर

Shivpuri News: दुश्मनों के हाथ में बंदूक देख भागा युवक, निशाना चूकने पर शरीर के इस अंग पर धंसे छर्रे, हालत गंभीर

Youth shot dead over old dispute in Pichor, situation critical

Modified Date: July 8, 2023 / 03:57 pm IST
Published Date: July 8, 2023 1:50 pm IST

Youth shot dead over old dispute in Pichor शिवपुरी। जिले के पिछोर थाना अंतर्गत ग्राम कुंडलपुर में पुरानी रंजिश पर एक युवक ने बंदूक से दूसरे युवक को गोली मार दी। बताया जा रहा है कि गोली युवक की कमर से नीचे लगी है। गंभीर हालत में घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से घायल को ग्वालियर रेफर किया गया है। पुलिस ने सभी आरोपियों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Read More: खाकी वर्दी पहनकर ऐसा काम कर रहा था पुलिसकर्मी, किसी ने चुपके से रिकॉर्ड कर वायरल किया वीडियो

कुंडलपुर निवासी प्रमोद पाल ने बताया कि गांव में उसके खेत के पास राजेंद्र पाल का खेत है। राजेंद्र पाल से उसका पुराना विवाद चला आ रहा था। पीड़ित के पिता ने बताया जब उनका बेटा अपने खेत पर था तभी वहां पर राजेंद्र पाल के साथ मेहरवान पाल, अतर सिंह पाल, धीरज पाल और पातीराम पाल आ गए और गाली-गलौंच करने लगे। इनके हाथों में बंदूक देखकर मेरा बेटा मौके से भागा, लेकिन इन लोगों ने पीछे से उसे गोली मार दी। बाद में सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि उन्होंने सभी पांच आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है ,और बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। IBC24 से वीरेंद्र राठौड़ की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 ⁠


लेखक के बारे में