Shivraj Cabinet Meeting today

शिवराज कैबिनेट की बैठक आज,छात्रों को मिल सकती है बड़ा सौगात, जानें किन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

Shivraj Cabinet Meeting today शिवराज कैबिनेट की बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर, यहां देंखे लिस्ट

Edited By :   Modified Date:  May 16, 2023 / 09:50 AM IST, Published Date : May 16, 2023/9:43 am IST

Shivraj Cabinet Meeting today: आज राजधानी भोपाल में शिवराज कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। ये बैठक सुबह 11 बजे मंत्रालय में होगी। कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। जिसमें महिलाओं, लाड़ली बहना योजना 2023, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति और मंदिरों से संबंधित प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है।

लाड़ली बहना योजना को लेकर अहम मंजूरी

Shivraj Cabinet Meeting today: गौरतलब है कि MP चुनाव से पहले प्रदेश सरकार ने राज्य की महिलाओं को मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत 1000 रुपये प्रति माह की आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया है। बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ड्रीम प्रोजेक्ट लाड़ली बहना योजना 2023 के बजट और वित्तीय प्रावधानों को मंजूरी मिल सकती है। साथ ही भारत सरकार द्वारा एकीकृत बाल संरक्षण योजना “मिशन वात्सल्य” के तहत राज्य में संशोधित दरों को लागू करने के संबंध में कैबिनेट बैठक में चर्चा होगी। मध्यप्रदेश रेत खनन, परिवहन, भण्डारण एवं व्यापार नियमावली, 2019 में प्रस्तावित संशोधन के संबंध में चर्चा की जाएगी।

SC-ST वर्ग के विद्यार्थियों को मिल सकती है बड़ी सौगात

Shivraj Cabinet Meeting today: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार का फोकस अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग पर है। इसी क्रम में कल मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसारअनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों की छात्रवृत्ति की आय सीमा छह लाख से बढ़ाकर आठ लाख करने को लेकर कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है। इसके अलावा सरकार द्वारा संधारित मंदिरों की कृषि भूमि के प्रबंधन के संबंध में भी चर्चा होगी।

ये भी पढ़ें- इन 5 राशियों के अच्छे दिन हुए शुरू, ये उपाए करने से चमकेगी किस्मत, हो जाएंगे मालामाल

ये भी पढ़ें- सांप्रदायिक हिंसा के मामले में अब तक 130 से अधिक हिरासत में, बंद किया गया इंटरनेट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें