शिवराज कैबिनेट की बैठक खत्म, इन अहम प्रस्तावों पर मंत्रिमंडल ने लगाई मुहर
शिवराज कैबिनेट की बैठक खत्म, इन अहम प्रस्तावों पर मंत्रिमंडल ने लगाई मुहर!Shivraj Cabinet Important Decision: cabinet Approved These Proposal
भोपाल: Shivraj Cabinet Important Decision सीएम शिवराज ने आज प्रदेश के कैबिनेट मंत्रियों की बैठक बुलाई थी। बैठक के दौरान सीएम शिवराज और मंत्रियों के बीच कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा हुई, जिसके बाद मंत्रिमंडल ने उन प्रस्तावों पर मुहर लगा दी। बैठक के दौरान किसानों और युवाओं के हक में बड़े फैसले लिए गए है।
Read More: महिला की छाती में उग आया सींग, देखकर डॉक्टर भी रह गए हैरान, सामने आई तस्वीर
Shivraj Cabinet Important Decision दरअसल युवाओं को ध्यान रखते हुए सरकार ने आज की कैबिनेट बैठक में पटवारी के 5204 नवीन पद को स्वीकृत दे दी गई है। वहीं, त्योंथर माइक्रो सिंचाई परियोजना को भी कैबिनेट ने स्वीकृति दे दी है।
Read More: Asansol bypoll Election : अग्निमित्रा पाल के काफिले पर हमला, जान बचाकर भागे सुरक्षाकर्मी
इन अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर
- गेहूं का निर्यात करने के लिए प्रजेंटेशन हुआ
- त्योंथर माइक्रो सिंचाई परियोजना को कैबिनेट से स्वीकृति
- तैराक कावेरी ढीमर को 11 लाख रूपए प्रदान करने को स्वीकृति
- पटवारी के 5204 नवीन पद स्वीकृत

Facebook



