‘मिशन 2023’ के लिए एक्टिव हुए शिवराज के मंत्री, दलित बस्तियों में बिताएंगे रात, जन चौपाल लगाकर लोगों की सुनेंगे समस्या
Shivraj's ministers became active for 'Mission 2023': मध्यप्रदेश में मिशन 2023 की तैयारियों में अब सरकार के मंत्री भी एक्टिव दिखाई दे रहे हैं। इसके लिए बनाए गए प्लान के तहत सरकार के मंत्री दलित बस्तियों में रात बिताएंगे...
Bhopal Mission 2023 भोपाल । मध्यप्रदेश में मिशन 2023 की तैयारियों में अब सरकार के मंत्री भी एक्टिव दिखाई दे रहे हैं। इसके लिए बनाए गए प्लान के तहत सरकार के मंत्री दलित बस्तियों में रात बिताएंगे और वहां चौपाल लगाकर न सिर्फ लोगों की समस्याएं सुनेंगे बल्कि उनके साथ भोजन भी करेंगे। ये सारी कवायद मध्य प्रदेश के 40 फीसदी एससी एसटी वोट बैंक को साधने के लिए हो रही है। 2018 के विधानसभा चुनाव में ST वर्ग की 47 में 31 सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी और बीजेपी को सिर्फ 16 सीटें मिली थी।
इसके अलावा 35 SC वर्ग की 17 सीटों पर कांग्रेस और 18 सीटों पर बीजेपी जीती थी। इसी के चलते 15 साल बाद कांग्रेस की सत्ता में वापसी संभव हो पाई थी। अब कांग्रेस और बीजेपी दोनों अगला चुनाव साधने के लिए इसी वोटबैंक पर फोकस कर रहे हैं। जिसकी शुरुआत मालवा से की जा रही है. सबसे पहले राज्य के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट दलित बस्तियों में सभी विभाग के अधिकारियों के साथ चौपाल लगाएंगे। इस दौरान लोगों की समस्याओं का निराकरण करेंगे। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस खुद को दलितो की पार्टी बताने में जुटी ही है।

Facebook



