MP Road Accident: 2 बाइकों के बीच जबरदस्त टक्कर, मौके पर थमीं पिता-बेटी सहित 3 लोगों की सांसें, 5 की हालत गंभीर

2 बाइकों के बीच जबरदस्त टक्कर, मौके पर थमीं पिता-बेटी सहित 3 लोगों की सांसें, Sidhi Road Accident: Fierce collision between two bikes

MP Road Accident: 2 बाइकों के बीच जबरदस्त टक्कर, मौके पर थमीं पिता-बेटी सहित 3 लोगों की सांसें, 5 की हालत गंभीर

Punjab Road Accident/ Image Credit- IBC24 File Image

Modified Date: January 23, 2025 / 08:46 am IST
Published Date: January 23, 2025 8:44 am IST

सीधीः Sidhi Road Accident मध्यप्रदेश के सीधी जिले में एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई। यहां दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में पिता और पुत्री भी शामिल है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरा मामला मड़वास चौकी क्षेत्र के दरिया गांव की घटना है।

Read More : Bavaal villagers in Neemuch: अपराधी को गांव लेकर पहुंची पुलिस तो ग्रामीणों ने किया हमला, फोर्स की गाड़ी को लूटकर निकाल दी हवा, इस बात से थे नाराज 

Sidhi Road Accident मिली जानकारी के अनुसार एक दो पहिया वाहन पर दो मासूम सहित पांच लोग सवार थे. वहीं दूसरी बाइक पर गोंड परिवार के तीन लोग सवार थे. इसी दौरान दोनों बाइकों की आमने सामने भिंडत हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि मासूम सहित तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान 35 वर्षीय राम गणेश पनिका, उनके 4 वर्षीय बेटे शशि पनिका और रघुवीर सिंह गौड़ (खामघाटी) के रूप में हुई है। वहीं घायलों में रामकली पनिका, बृजेश गौड़, राखी गौड़ (बच्ची), आनंद बहादुर गौड़ और राजीव रामप्रसाद गौड़ शामिल हैं। घायल बच्ची राखी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

 ⁠

Read More: CG Weather News: छत्तीसगढ़ में कम होने लगी ठंड, चार दिनों में 4 डिग्री तक लुढ़केगा इन जिलों में रात का पारा


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।