MP Road Accident: 2 बाइकों के बीच जबरदस्त टक्कर, मौके पर थमीं पिता-बेटी सहित 3 लोगों की सांसें, 5 की हालत गंभीर
2 बाइकों के बीच जबरदस्त टक्कर, मौके पर थमीं पिता-बेटी सहित 3 लोगों की सांसें, Sidhi Road Accident: Fierce collision between two bikes
Punjab Road Accident/ Image Credit- IBC24 File Image
सीधीः Sidhi Road Accident मध्यप्रदेश के सीधी जिले में एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई। यहां दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में पिता और पुत्री भी शामिल है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरा मामला मड़वास चौकी क्षेत्र के दरिया गांव की घटना है।
Sidhi Road Accident मिली जानकारी के अनुसार एक दो पहिया वाहन पर दो मासूम सहित पांच लोग सवार थे. वहीं दूसरी बाइक पर गोंड परिवार के तीन लोग सवार थे. इसी दौरान दोनों बाइकों की आमने सामने भिंडत हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि मासूम सहित तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान 35 वर्षीय राम गणेश पनिका, उनके 4 वर्षीय बेटे शशि पनिका और रघुवीर सिंह गौड़ (खामघाटी) के रूप में हुई है। वहीं घायलों में रामकली पनिका, बृजेश गौड़, राखी गौड़ (बच्ची), आनंद बहादुर गौड़ और राजीव रामप्रसाद गौड़ शामिल हैं। घायल बच्ची राखी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

Facebook



