एमपी शिक्षक भर्ती मामले में बड़ा फर्जीवाड़ा आया सामने, ऐसा काम कर 26 शिक्षकों कर रहे थे नौकरी
MP sikshak bharti farjiwada शिक्षक भर्ती में मेडिकल प्रमाण पत्रों का फर्जीवाड़ा उजागर, 31 में से 5 शिक्षक पाए गए पात्र
MP sikshak bharti farjiwada
MP sikshak bharti farjiwada: सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी में शिक्षक भर्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। भर्ती में मेडिकल प्रमाण पत्रों का फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है। जांच के दौरान नौकरी कर रहे 31 शिक्षकों में से मात्र 5 ही शिक्षक है जो पात्र पाए गए है। इसके अलावा 26 शिक्षक फर्जीवीड़ा कर नौकरी कर रहे है।
MP sikshak bharti farjiwada: बता दें 26 शिक्षक फर्जी मेडिकल के सहारे नौकरी कर रहे थे। इनमें से 15 शिक्षक मेडिकल बोर्ड में जांच करवाने नहीं आए। जिसके बाद 31 शिक्षकों में से 16 की जांच हो पाई। जिसके बाद फर्जी मेडिकल लगाकर 26 शिक्षक नौकरी कर रहे थे। चुनावी साल में शिक्षक भर्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है।
ये भी पढ़ें- पुलिस अधिकारियों का होगा प्रमोशन , रिटायर होने वाले अधिकारियों को बनाया जाएगा DSP, जानें किसे मिलेगा इसका लाभ
ये भी पढ़ें- बॉयफ्रेंड कर रहा था ऐसा काम तो छात्रा ने मौत को लगाया गले, ऑनलाइन गेम के जरिए हुई थी दोस्ती

Facebook



