Sidhi Crime News: महिला प्रधान आरक्षक की निर्ममता से हत्या.. बेटी बोली, ‘हत्यारे बाप को भी माँ की तरह तड़प-तड़पकर मरते देखना चाहती हूँ’
घटना के बाद मौके पर सीधी पुलिस अधीक्षक सहित कोतवाली पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है। आरोपी घटना के तुरंत बाद अपने बोलेरो से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
Sidhi Head Constable Murder News || Image- IBC24 News File
- प्रधान आरक्षक की पति ने की हत्या
- बेटी ने मांगी हत्यारे पिता को फांसी
- आरोपी बोलेरो से मौके से फरार
Sidhi Head Constable Murder News: सीधी: मध्यप्रदेश के सीधी जिले से एक हैरान क्र देने वाली खबर सामने आई है। यहां बीती रात कोतवाली थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन पुलिस कॉलोनी के जी 7 ब्लॉक में वीरेंद्र साकेत नाम के शख्स ने अपने ही पत्नी प्रधान आरक्षक सविता साकेत की हत्या कर दी।
मृतक सविता साकेत वर्तमान में कमर्जी थाना में प्रधान आरक्षक के रूप में पदस्थ थी। उनकी उम्र लगभग 40 वर्ष थी इनके दो बच्चे हैं। एक बेटी उम्र 20 वर्ष और बेटा 22 वर्ष बेटा इंदौर में पढ़ाई करता था। बेटी घटना के समय अपने ननिहाल में थी।
बेटी ने मांगी हत्यारे पिता के लिए फांसी
Sidhi Head Constable Murder News: बेटी आंचल ने बताया कि, मम्मी-पापा के बीच विवाद बीते 4 सालों से चल रहा है। मारपीट नहीं हुआ करता था पर कल मैं घर में नहीं थी जिस कारण यह विवाद हो गया। बेटी ने कहा कि, अगर वह घर पर होती तो शायद यह घटना ना घटती।
बेटी अंचल ने बताया कि, पिता उनकी मां पर संबंधों को लेकर शक करते थे। मम्मी पुलिस में है। ड्यूटी करती थीं। कभी कभार देर रात होने पर शक करते थे और विवाद करते थे। बेटी बोली पापा को फांसी की सजा होनी चाहिए। जैसे मेरी मम्मी तड़प तड़प के मरी है इस तरह उसको भी तड़प तड़प के मरना देखना चाहती हूं।
आरोपी पति फरार
Sidhi Head Constable Murder News: बहरहाल घटना के बाद मौके पर सीधी पुलिस अधीक्षक सहित कोतवाली पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है। आरोपी घटना के तुरंत बाद अपने बोलेरो से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

Facebook



