मूसेवाला हत्याकांड का मध्यप्रदेश कनेक्शन, दो आरोपियों को बड़वानी लेकर पहुंची पुलिस
मूसेवाला हत्याकांड का मध्यप्रदेश कनेक्शन, दो आरोपियों को बड़वानी लेकर पहुंची पुलिसSidhu Moose wala Murder Case connection From Madhya Pradesh
Sidhu Moose Wala
बड़वानी: Moose wala Murder Case connection सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में महाराष्ट्र की अहमदनगर जिले की पुलिस मामले के 2 आरोपियों को लेकर बड़वानी के सेंधिया पहुंची है, जहां से गोलियों की खरीदी आशंका पर जांच की जाएगी।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
Read More: आज गायब हो जाएगी आपकी परछाई, इतने बजे दिखेगी ये दुर्लभ खगोलीय घटना
Moose wala Murder Case connection सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में इस्तेमाल की गई गोलियों की खरीदी बड़वानी जिले से होने की आशंका जताई जा रही है। महाराष्ट्र पुलिस ने जांच के लिए मामले के 2 आरोपियों को लेकर सेंधवा पहुंची है। फिलहाल गोलियों की सप्लाई को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।
आप को बता दें कि बड़वानी जिले का उमर्ठी इलाका अवैध हथियारों के निर्माण के लिए आए दिन सुर्खियों में रहता है। इस इलाके से बने हथियार देशभर में सप्लाई होकर पकड़े जाने की खबर अक्सर सामने आती रहती है और आए दिन पुलिस इन इलाकों में सप्लायर्स पर कार्रवाई भी करती रहती है लेकिन मूसेवाला हत्याकांड के तार बड़वानी से जुड़ने से मामले में नया मोड़ आ सकता है।

Facebook



