1976 में कांग्रेस में आने के बाद से लड़ रहा हूं बीजेपी और संघ की विचारधारा से: पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह
1976 में कांग्रेस में आने के बाद से लड़ रहा हूं बीजेपी और संघ की विचारधारा से! Since joining Congress in 1976, I am fighting with the ideology of BJP and Sangh: Former CM Digvijay Singh
Digvijaya Singh
Digvajay singh’s statement on Bjp
इंदौर: यहां आयोजित सांप्रदायिक सद्भावना सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने संघ और बीजेपी को जमकर कोसा। दिग्विजय ने कई घटनाओं का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि देश में धीरे धीरे माहौल बिगाड़ा जा रहा हैं, क्योंकि सांप्रदायिकता का जिन्न जब तक बोतल में बंद था, तब तक फूट डालने वाली सोच की दाल नहीं गली।
Read More: पशुपालक किसानों को सौगात देंगे सीएम बघेल, गोधन न्याय योजना की राशि का करेंगे अंतरण
दिग्विजय सिंह ने संघ की विचारधारा को सिर्फ तोड़ने वाली बताया। उन्होंने संघ और बीजेपी नेताओं को बहस की चुनौती भी दी। दिग्विजय सिंह ने कहा कि तोड़ने वाली विचारधारा से डरने की नहीं बल्कि लड़ने की जरूरत है। उन्होंने RSS को फूट डालो और राज करो की तर्ज पर राजनीति करने वाला संगठन बताया और कहा कि वो जब 1976 में कांग्रेस में आए, तब से ही बीजेपी और संघ की विचारधारा से लड़ रहे है।

Facebook



