Bhaskar Mishra: ‘अडानी का तलवा चाट लेगा…’, कांग्रेस नेता की बीजेपी विधायक पर अभद्र टिप्पणी, कहा- धोने के लिए पानी न मिले तो…
Bhaskar Mishra: ‘अडानी का तलवा चाट लेगा…’, कांग्रेस नेता की बीजेपी विधायक पर अभद्र टिप्पणी, कहा- धोने के लिए पानी न मिले तो...
Bhaskar Mishra/Image Source: IBC24
- कांग्रेस नेता का विवादित बयान,
- देवसर विधायक पर अभद्र टिप्पणी,
- अडानी का तलवा चाट लेंगे…- भास्कर मिश्रा,
सिंगरौली: Singrauli News: सिंगरौली जिले में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव और कांग्रेस नेता भास्कर मिश्रा ने देवसर विधानसभा के विधायक राजेंद्र मेश्राम पर अभद्र टिप्पणी की है। भास्कर मिश्रा ने कहा कि देवसर विधायक अडानी का तलवा चाटेगा और यदि अडानी को पिछवाड़ा धोने के लिए पानी न मिले तो वह खुद ही पिछवाड़ा चाट लेगा। Bhaskar Mishra
Bhaskar Mishra: यह बयान तब दिया गया जब सिंगरौली जिले में लगातार हो रहे सड़क हादसों को लेकर स्थानीय लोगों और विभिन्न राजनीतिक दलों में गहरा आक्रोश था। लेकिन इस दौरान कांग्रेस नेता का यह विवादित बयान सुर्खियों में आ गया। उनके इस बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है और पार्टी के भीतर भी इस पर प्रतिक्रिया आ रही है।
Bhaskar Mishra: भास्कर मिश्रा की इस टिप्पणी पर जब देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम से प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने बताया कि वह फिलहाल इंदौर में हैं। उन्होंने इस टिप्पणी को लेकर कोई स्पष्ट बयान देने से इंकार कर दिया और कहा कि वह जल्द ही इस मामले में उचित कदम उठाएंगे। सिंगरौली जिले में लगातार सड़क हादसों की घटनाओं को लेकर लोग पहले ही नाराज हैं और ऐसे में कांग्रेस नेता द्वारा की गई यह टिप्पणी स्थिति को और भी तूल दे सकती है।

Facebook



