Singrauli news: घर की छत पर चढ़ी भैंस, उतारने के लिए बुलानी पड़ी क्रेन, वीडियो वायरल
Buffalo climbed on the roof: वीडियो में छत पर चढ़ी भैंस को हाइड्रा की मदद से नीचे उतारते हुए दिखाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दादर निवासी रामसूरत यादव के मकान में भैंस बुधवार की रात अचानक सीढियों से चढ़कर छत पर चली गई।
Buffalo climbed on the roof] image source: ibc24
- छत पर चढ़ी भैंस को हाइड्रा की मदद से नीचे उतारते हुए वीडियो
- सोशल मीडिया में वीडियो तेजी से वायरल
- घरवालों ने भैंस को छत पर उत्पात मचाते देखा
सिंगरौली: Buffalo climbed on the roof, इंसान को घर की छत पर बैठे हुए हम आप रोज देखते हैं, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ होगा जब घर की छत पर भैंस चढ़ गई। सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक भैंस घर की छत पर चढ़ी हुई है। वीडियो बरगवां थाना क्षेत्र के दादर गांव का है।
वीडियो में छत पर चढ़ी भैंस को हाइड्रा की मदद से नीचे उतारते हुए दिखाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दादर निवासी रामसूरत यादव के मकान में भैंस बुधवार की रात अचानक सीढियों से चढ़कर छत पर चली गई।
read more: ‘क्या हम नागरिक नहीं हैं?’ झुग्गी बस्तियों के बांग्ला भाषी प्रवासी बुनियादी सेवाओं से वंचित
Buffalo climbed on the roof, सुबह घरवालों ने भैंस को छत पर उत्पात मचाते देखा तो उनके होश उड़ गये। छत से नीचे आने के लिए भैंस पूरी छत में इधर-उधर भाग रही थी। भैंस को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गये थे। बाद में छत भैंस को नीचे उतारने के लिए हाइड्रा बुलाया गया, जिसके बाद भैंस को हाइड्रा की मदद से नीचे उतारा गया।
read more: गांजा उपयोग विकार क्या है? कैसे पता लगाए कि आप इस समस्या से ग्रस्त हैं
Buffalo climbed on the roof of the house, a crane had to be called to bring it down, video goes viral

Facebook



