Husband Killed Wife: पति ने पत्नी की हत्या कर शव प्रयागराज में जलाया, लापता परिवार का रहस्य खुला, पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार

Husband Killed Wife: पति ने पत्नी की हत्या कर शव प्रयागराज में जलाया, लापता परिवार का रहस्य खुला, पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार Singrauli News

Husband Killed Wife: पति ने पत्नी की हत्या कर शव प्रयागराज में जलाया, लापता परिवार का रहस्य खुला, पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार

Husband Killed Wife/Image Source: IBC24

Modified Date: August 20, 2025 / 12:49 pm IST
Published Date: August 20, 2025 12:49 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पति ने पत्नी की हत्या कर शव प्रयागराज में जलाया,
  • लापता परिवार का खुलासा,
  • पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

सिंगरौली: Singrauli News: जिले में चार दिन पहले एनटीपीसी विंध्यनगर कॉलोनी परिसर में रहने वाला परिवार लापता हो गया था। पुलिस जब लापता परिवार की तलाश में जुटी तो कहानी कुछ और निकलकर सामने आई। कहानी को सुनकर पुलिस भी हैरान हो गई । दरअसल एनटीपीसी निवासी निखिल दुबे जो एलएनटी कंपनी में इंजीनियर के पद पर पदस्थ था उसी ने पत्नी अभाव्या दुबे की हत्या की, उसके बाद शव को कंबल में लपेटकर कार में लोड कर प्रयागराज लेकर गया और चुपचाप अंतिम संस्कार कर दिया। Husband Killed Wife

Read More : शुरू हुआ शपथ ग्रहण समारोह.. राजभवन में मुख्यमंत्री समेत बड़ी संख्या में विधायक मौजूद, देखें IBC24 पर Live

Husband Killed Wife:  मामला तब प्रकाश में आया जब अभाव्या के माता- पिता उसकी खोज खबर लेने विंध्यनगर पहुंचे। परिजनों ने पुलिस को पहले दिन ही बता दिया था कि परिवार सहित अचानक गायब हुए निखिल ने ही अपनी पत्नी अभाव्या दुबे की हत्या कर दी है। हालांकि पुलिस गुमशुदगी का प्रकरण मानकर जांच कर रही थी, लेकिन जब पुलिस मामले की तह तक गई तो पता चला पति ने ही पत्नी की बेरहमी से हत्या करने के बाद चुपचाप तरीके से शव को प्रयागराज में ले जाकर जला दिया। विंध्यनगर CSP पुन्नू सिंह परस्ते ने बताया कि घटना दिनांक को रात 9 बजे के करीब निखिल आवास पहुंचा। उसने पानी पीने के लिए पत्नी से मांगा। पानी लाने में पत्नी को थोड़ी देरी हुई तो वह खुद किचन में पानी लेने गया जहां पत्नी खाना बना रही थी ।

 ⁠

Read More : खुशवंत साहेब, राजेश अग्रवाल और गजेंद्र यादव ने ली मंत्रीपद की शपथ, राजभवन में राज्यपाल, CM भी मौजूद.. देखें लाइव

Husband Killed Wife:  गुस्से में उसने पत्नी के बाल पकड़े और तेजी से सिर किचन के प्लेटफार्म पर पटक दिया जिससे पत्नी बेहोश होकर गिर गयी । उसके बाद उसे उठाकर बेड पर लिटाया लेकिन कुछ देर बाद पत्नी का शरीर ठंडा पड़ने लगा तब निखिल की मां ने बताया अभाव्या की मौत हो चुकी है। उसके बाद पति ने पत्नी के शव को कंबल में लपेटा और आस-पड़ोस के लोगों के सोने का इंतजार किया। रात करीब 12 बजे वह पत्नी के शव को कार में लोड किया और बेटी को लेकर प्रयागराज चला गया। जहां सुबह 8 बजे तक में शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

Read More : नए तीन मंत्रियों को मिलेगा कौन सा विभाग?.. आज ही साफ़ हो जाएगी तस्वीर!.. स्कूल शिक्षा मंत्रालय के लिए इस मंत्री की चर्चा

Husband Killed Wife:  विंध्यनगर CSP पुन्नू सिंह परस्ते ने बताया कि निखिल अपनी मां और 6 साल की बेटी को लेकर दो दिनों तक कार में घूमता रहा। इस बीच बेटी की तबीयत भी खराब हुई तो वह दवाई की दुकान से दवा लेकर उसे खिलाता रहा। विंध्यनगर पुलिस तीन दिन से प्रयागराज में निखिल के घर के आसपास तैनात थी । निखिल जब अपने घर आया, उसी समय पुलिस उसे और उसकी मां को पकड़कर प्रयागराज से विंध्यनगर लेकर आई। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान निखिल ने कबूल किया कि पानी न देने पर वह गुस्से में आकर पत्नी का बाल पकड़कर प्लेटफार्म में पटक दिया था। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से अनबन चल रही थी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।