Singrauli News: सरपंच की दबंगई.. मजदूरी मांगने पर मजदूर को पीटा, महिलाओं के साथ भी की ऐसी हरकत

Sarpanch bullied on demanding wages in Singrauli सरपंच की दबंगई.. मजदूरी मांगने पर मजदूर को पीटा, महिलाओं के साथ भी की ऐसी हरकत

Singrauli News: सरपंच की दबंगई.. मजदूरी मांगने पर मजदूर को पीटा, महिलाओं के साथ भी की ऐसी हरकत

Sarpanch bullied on demanding wages in Singrauli

Modified Date: July 13, 2023 / 07:33 pm IST
Published Date: July 13, 2023 7:29 pm IST

सिंगरौली। जिले के चितरंगी इलाके में सरपंच की दबंगई का मामला सामने आया है, जहां मजदूर के मजदूरी मांगने पर भड़के सरपंच ने मजदूर के साथ जमकर मारपीट की और महिलाओं से धक्का-मुक्की भी की अब यह पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

READ MORE:  खुफिया तरीके हो रही थी गांजे की तस्करी, पकड़े जाने पर दस-दस साल जेल और जुर्माना लगाया 

जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला सिंगरौली जिले के चितरंगी जनपद के ग्राम पंचायत शेरवा का है, जहां के सरपंच बहादुर बसोर ने मजदूरी मांगने पर महिलाओं से पहले बदतमीजी की और फिर एक मजदूर की लाठी-डंडों से पिटाई करवा दी। घायल मजदूर को प्राथमिक इलाज के लिए चितरंगी के जनपद स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। IBC24 से विजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 ⁠

लेखक के बारे में