Singrauli News: ‘भूत ने बुलाया था इसलिए मैं चली गई थी’, लापता महिला का सनसनीखेज दावा सुन पुलिस भी रह गई हैरान, दो दिन बाद जंगल से इस हाल में मिली
Singrauli News: 'भूत ने बुलाया था इसलिए मैं चली गई थी’, लापता महिला का सनसनीखेज दावा सुन पुलिस भी रह गई हैरान, दो दिन बाद जंगल से इस हाल में मिली
Singrauli News/Image Source: IBC24
- MP में अजीबो-गरीब मामला,
- महिला बोली- भूत जंगल में बुला रहा था,
- दो दिन बाद जंगल से ढूंढ निकाला,
सिंगरौली : Singrauli News: मध्यप्रदेश यूं ही नहीं अजीबो-गरीब घटनाओं के लिए जाना जाता है। ताज़ा मामला सिंगरौली ज़िले से हैरान कर देने वाला सामने आया है, जहां एक महिला का आरोप है कि भूत ने बुलाया था इसलिए वह जंगल में चली गई थी। दो दिन बाद लापता महिला को पुलिस ने दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की है।
पूरा मामला सिंगरौली ज़िले के जयंत चौकी क्षेत्र का है। दो दिन पूर्व एनसीएल नेहरू जयंत अस्पताल परिसर से एक मानसिक रूप से कमजोर 43 वर्षीय महिला लापता हो गई थी। पुलिस टीम ने आज उस महिला को नेहरू अस्पताल के पीछे स्थित जंगल से बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। यह सफलता जयंत चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह परिहार एवं विभिन्न पुलिस टीमों को मिली है। पुलिस के अनुसार बनौली इलाके के निवासी बिरेंद्र कुमार जायसवाल ने जयंत चौकी में पहुंचकर गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी कि दो दिन पहले वे अपनी पत्नी नववरण जायसवाल को उपचार हेतु नेहरू अस्पताल लाए थे। ओपीडी में पर्ची बनवाई जा रही थी तभी मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला अचानक लापता हो गई।
Singrauli News: पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया था। एसपी मनीष खत्री ने महिला की दस्तयाबी के लिए 10,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया था। मामला गंभीर होता देख तत्काल एक पाँच सदस्यीय टीम गठित कर विभिन्न स्थानों पर तलाशी शुरू की गई। अस्पताल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सीमावर्ती राज्य उत्तर प्रदेश सहित बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, टेम्पो स्टैंड आदि स्थानों पर भी पुलिस द्वारा महिला की तलाश की जाती रही। अंततः डॉग स्क्वॉड की मदद ली गई। डॉग स्क्वॉड ने नेहरू अस्पताल के पीछे जंगल की ओर इशारा किया जिसके बाद पुलिस टीमों ने कॉम्बिंग सर्च अभियान चलाकर महिला को जंगल से दस्तयाब कर लिया।
पुलिस के अनुसार जब महिला को बरामद किया गया तो उसने बताया कि अचानक भूत ने बुला लिया था इसलिए वह वहां छुप गई थी और भूत उसे बोलने नहीं दे रहा था। हालांकि पुलिस महिला की इस बात को प्रेतबाधा मानने को तैयार नहीं है। शहर के सीएसपी ने बताया कि यह महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त प्रतीत हो रही है फिर भी मामले की जांच की जा रही है। महिला के मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली है।
यह भी पढ़ें
- नवरात्रि पर जंगल से आता है शेर, मां दुर्गा को करता है नमन, पुजारी बोले- खुद देखा है दर्शन करते, छत्तीसगढ़ के इस मंदिर में घटती है रहस्यमयी घटना
- स्कूल का प्रधानपाठक निकला दरिंदा! घर में घुसकर महिला से की हैवानियत की सारी हदें पार, पीड़िता चिल्लाई तो धमकी देकर…
- बड़े पापा ने मासूम बेटी से की दरिंदगी! 8 साल की बच्ची को बनाया हवस का शिकार, ऐसे हुआ हैवानियत का सनसनीखेज खुलासा, परिवार के लोग सदमे में

Facebook



