Singrauli News: ‘भूत ने बुलाया था इसलिए मैं चली गई थी’, लापता महिला का सनसनीखेज दावा सुन पुलिस भी रह गई हैरान, दो दिन बाद जंगल से इस हाल में मिली

Singrauli News: 'भूत ने बुलाया था इसलिए मैं चली गई थी’, लापता महिला का सनसनीखेज दावा सुन पुलिस भी रह गई हैरान, दो दिन बाद जंगल से इस हाल में मिली

Singrauli News: ‘भूत ने बुलाया था इसलिए मैं चली गई थी’, लापता महिला का सनसनीखेज दावा सुन पुलिस भी रह गई हैरान, दो दिन बाद जंगल से इस हाल में मिली

Singrauli News/Image Source: IBC24

Modified Date: September 30, 2025 / 02:43 pm IST
Published Date: September 30, 2025 2:43 pm IST
HIGHLIGHTS
  • MP में अजीबो-गरीब मामला,
  • महिला बोली- भूत जंगल में बुला रहा था,
  • दो दिन बाद जंगल से ढूंढ निकाला,

सिंगरौली : Singrauli News: मध्यप्रदेश यूं ही नहीं अजीबो-गरीब घटनाओं के लिए जाना जाता है। ताज़ा मामला सिंगरौली ज़िले से हैरान कर देने वाला सामने आया है, जहां एक महिला का आरोप है कि भूत ने बुलाया था इसलिए वह जंगल में चली गई थी। दो दिन बाद लापता महिला को पुलिस ने दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की है।

पूरा मामला सिंगरौली ज़िले के जयंत चौकी क्षेत्र का है। दो दिन पूर्व एनसीएल नेहरू जयंत अस्पताल परिसर से एक मानसिक रूप से कमजोर 43 वर्षीय महिला लापता हो गई थी। पुलिस टीम ने आज उस महिला को नेहरू अस्पताल के पीछे स्थित जंगल से बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। यह सफलता जयंत चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह परिहार एवं विभिन्न पुलिस टीमों को मिली है। पुलिस के अनुसार बनौली इलाके के निवासी बिरेंद्र कुमार जायसवाल ने जयंत चौकी में पहुंचकर गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी कि दो दिन पहले वे अपनी पत्नी नववरण जायसवाल को उपचार हेतु नेहरू अस्पताल लाए थे। ओपीडी में पर्ची बनवाई जा रही थी तभी मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला अचानक लापता हो गई।

Singrauli News: पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया था। एसपी मनीष खत्री ने महिला की दस्तयाबी के लिए 10,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया था। मामला गंभीर होता देख तत्काल एक पाँच सदस्यीय टीम गठित कर विभिन्न स्थानों पर तलाशी शुरू की गई। अस्पताल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सीमावर्ती राज्य उत्तर प्रदेश सहित बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, टेम्पो स्टैंड आदि स्थानों पर भी पुलिस द्वारा महिला की तलाश की जाती रही। अंततः डॉग स्क्वॉड की मदद ली गई। डॉग स्क्वॉड ने नेहरू अस्पताल के पीछे जंगल की ओर इशारा किया जिसके बाद पुलिस टीमों ने कॉम्बिंग सर्च अभियान चलाकर महिला को जंगल से दस्तयाब कर लिया।

 ⁠

पुलिस के अनुसार जब महिला को बरामद किया गया तो उसने बताया कि अचानक भूत ने बुला लिया था इसलिए वह वहां छुप गई थी और भूत उसे बोलने नहीं दे रहा था। हालांकि पुलिस महिला की इस बात को प्रेतबाधा मानने को तैयार नहीं है। शहर के सीएसपी ने बताया कि यह महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त प्रतीत हो रही है फिर भी मामले की जांच की जा रही है। महिला के मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली है।

यह भी पढ़ें

 

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।