Singrauli Viral Video: बेटा नहीं हुआ तो पत्नी को बीच बाजार पीटा, अब दूसरी शादी की धमकी, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप
बेटा नहीं हुआ तो पत्नी को बीच बाजार पीटा, अब दूसरी शादी की धमकी...Singrauli Viral Video: When a son was not born, he beat his wife
Singrauli Viral Video | Image Source | IBC24
- सिंगरौली-महिला सुरक्षा पर सवाल,
- पति ने बाजार में की पत्नी की पिटाई,
- अब तक नहीं मिला न्याय,
सिंगरौली: Singrauli Viral Video: सिंगरौली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जो महिला सुरक्षा को लेकर शासन-प्रशासन की गंभीरता पर सवाल खड़ा करता है। जिला मुख्यालय से लगभग 80 किलोमीटर दूर चितरंगी विधानसभा क्षेत्र के खैड़ार गांव में विगत माह एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी की सरेआम, बीच बाजार में पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है हालांकि IBC 24 इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
Singrauli Viral Video: वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता जया कुमारी मौर्या स्थानीय थाने पहुंचीं, लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी उन्हें न्याय नहीं मिल सका। आखिरकार आज पीड़िता ने सिंगरौली एसपी ऑफिस जाकर एडिशनल एसपी अभिषेक रंजन से न्याय की गुहार लगाई। जानकारी के अनुसार जया मौर्या की तीन बेटियां हैं और उनके पति सतीश कुमार को बेटा चाहिए था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था और आए दिन मारपीट की घटनाएं होती थीं।
Singrauli Viral Video: बेटा न होने के कारण पति सतीश ने कथित तौर पर जया को मारपीट कर घर से निकाल दिया और धमकी दी कि अगर बेटा नहीं दे सकती हो तो भाग जाओ हम दूसरी शादी करेंगे। जया मौर्या का आरोप है कि पति की प्रताड़ना लगातार बढ़ती गई और अब वह इंसाफ के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रही हैं। जब इस पूरे मामले में एडिशनल एसपी अभिषेक रंजन से औपचारिक बयान लेने की कोशिश की गई तो उन्होंने टिप्पणी करने से साफ इनकार कर दिया।

Facebook



