Indore News : सीताराम बाथम ने केंद्रीय मंत्री के सामने किया हंगामा, अधिकारियों को जमकर लगाई लताड़
Sitaram Batham Video : मध्य प्रदेश के इंदौर में मध्य प्रदेश मत्स्य कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम बाथम ने जमकर हंगामा किया है।
Sitaram Batham Video
इंदौर : Sitaram Batham Video : आज के समय में नताओं द्वारा अधिकारियों को लताड़ने के की कई खबरे सामने आती है। इस ख़बरों में देखा जाता है कि, नेता जी किसी भी अधिकारी को फटकार लगा देते हैं और वो अधिकारी कुछ नहीं बोल पाता। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से सामने आया है। यहां मध्य प्रदेश मत्स्य कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम बाथम ने जमकर हंगामा किया है।
Sitaram Batham Video : बता दें कि, इंदौर में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री भी मौजूद थे और मध्य प्रदेश मत्स्य कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम बाथम भी मंच पहुंचे। कुछ देर बाद स्वागत कार्य्रकम शुरू हुआ, इस दौरान मंच पर मौजूद सभी लोगों का स्वागत किया गया लेकिन सीताराम बाथम का स्वागत नहीं किया गया। इससे नाराज होकर सीताराम बाथम मंच से नीचे उतर गए। इसके बाद वहां मौजूद अधिकारी उन्हें मनाने में जुट गए, लेकिन मानने के बजाय सीताराम बाथम ने अधिकारियों डाटना शुरू कर दिया और जमकर हंगामा किया।

Facebook



