Woman Died Live Video : DJ की धुन पर नाचते-नाचते हुआ कुछ ऐसा.. स्टेज पर ही महिला ने तोड़ दिया दम, सामने आया वीडियो
Woman Died Live Video : DJ की धुन पर नाचते-नाचते युवती के साथ हुआ कुछ ऐसा.. स्टेज पर ही महिला ने तोड़ दिया दम, सामने आया वीडियो |
Woman Died Live Video | Source : IBC24
- डीजे की धुन पर नाचते नाचते एक युवती ने दम ही तोड़ दिया।
- स्टेज पर युवती बेहोश हो गई जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टर ने युवती को मृत घोषित कर दिया।
- ये पूरी घटना विदिशा के मगदम रिसोर्ट की है।
विदिशा। Woman Died Live Video : मध्यप्रदेश के विदिशा से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां डीजे की धुन पर नाचते नाचते एक युवती ने दम ही तोड़ दिया। बता दें कि शादी समारोह के दौरान युवती डांस कर रही थी तभी अचानक ही स्टेज पर युवती बेहोश हो गई जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टर ने युवती को मृत घोषित कर दिया। ये पूरी घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ये पूरी घटना विदिशा के मगदम रिसोर्ट की है।
विदिशा से बड़ी खबर- डांस करते समय अचानक गिरी युवती #MPNews | #MadhyaPradesh | #Vidisha | @MPPoliceDeptt | @vidishadm | @ProVidisha https://t.co/9b1vuPm4mb
— IBC24 News (@IBC24News) February 9, 2025
No products found.
Last update on 2025-12-03 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



