Raja Raghuvanshi/ Image Credit: ANI
इंदौर: Raja Raghuvanshi मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से आई एक दर्दनाक खबर ने पूरे देश को झकझोर दिया है। राजा रघुवंशी एक ऐसा नाम जिसके लिए पूरा देश इंसाफ मांग रहा है। आज वहीं नाम समाचार की सुर्खियों में हैं। इस मामले में आए दिन एक नया खुलासा हो रहा है। आए दिन पुलिस को कामयाबी मिल रही है। इसी बीच इस मामले में पुलिस को एक और बड़ी सुराग हाथ लगी है।
Raja Raghuvanshi बताया जा रहा है कि हत्या के बाद बहू सोनम ने राजा की मां से बात की थी। जानकारी के अनुसार, राजा की मां ने 23 तारीख को कॉल किया था। इस दौरान सोनम हत्या करके आ रही थी। बताया जा रहा है कि सोनम और राजा की मां के बीच फोन में बात हुई थी।
सोनम ने कहा था कि बहुत थक गई हूं मां, बस ऊपर की ओर आ रही हूं। जब मां ने राजा से बात कराने को कहा तो सोनम बोली वो आगे चल रहे हैं। जिसके बाद मां ने कहा राजा का फोन बंद क्यों आ रहा है तो सोनम ने कहा कि उनके फोन में नेटवर्क नहीं है फोन बेग में रखा है।
आपको बता दें कि राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में पुलिस के हाथ अहम सबूत लगे हैं, जो आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा सकता है। दरअसल, पुलिस ने विशाल के घर से खून से सने हुए कपड़े जब्त किए हैं। बताया जा रहा है कि राजा की हत्या के दिन यही कपड़ा पहना हुआ था। आरोपी विशाल हत्या वाले दिन भी शिलॉन्ग में ही मौजूद था। वहीं, अब खून से सने कपड़े का पुलिस फॉरेंसिक जांच कराएगी। बता दें कि राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में विशाल चौहान आरोपी है।