‘जल्द ही मेट्रो सिटी को टक्कर देगा प्रदेश का ये शहर’.. सीएम ने जनता को ये बड़ी सौगात

'Soon this city of the state will give competition to the metro city'.. CM gave this big gift to the public

‘जल्द ही मेट्रो सिटी को टक्कर देगा प्रदेश का ये शहर’.. सीएम ने जनता को ये बड़ी सौगात

CM shivraj jabalpur daura

Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 pm IST
Published Date: September 2, 2022 6:29 pm IST

indore city get new flyover soon: इंदौर :मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक कार्यक्रम को सम्बोधित करने के लिए इंदौर पहुंचे।  जहां पर उन्होंने IDA के अध्यक्ष की तारीफ करते हुए कहा की  IDA के लोग अच्छे ढंग से काम कर रहे है।  वही आगे  शिवराज ने कहा की कोई भी किसान के मर्जी के बिना 1 इंच जमीन नहीं लेंगे, किसानो को चिंता करने की जरुरत नहीं है। कुछ लोगों का काम है भृम फैलाने का है, तो इसके लिए परेशान  न हो।  10 साल बाद इंदौर मेट्रो सिटी को पीछे छोड़ देगा।  शहर  में जल्द ही 67 करोड़ की लागत से फ्लाईओवर बनेगा,  जिसमे 2 लाख से ज्यादा यात्रियों को फायदा होगा।

यह भी पढ़े: कोविड-19 के नए स्वरूप ‘ओमीक्रॉन’ के डर से दुनियाभर के देशों ने लगायी यात्रा पाबंदियां

 ⁠

लेखक के बारे में