स्पीकर गिरीश गौतम बोले- सोच समझ कर बोलिए, पब्लिक डोमेन पर जाती है आपकी बात

सोच समझ कर बोलिए, पब्लिक डोमेन पर जाती है आपकी बात! Speaker Girish gautam says Speak Carefully in Assembly

  •  
  • Publish Date - August 8, 2021 / 03:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

girish Gautam

भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा में अब विधायक 9 अगस्त से शुरू हो रहे मानसून सत्र में असंसदीय शब्दों का प्रयोग नहीं कर पाएंगे। विधानसभा ने विधायकों के लिए एक बुकलेट भी प्रिंट करवाई है। इस किताब को लेकर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम का बड़ा बयान सामने आया है।

Read More: ऐसी क्या बात हो गई कि दलित सरकारी कर्मचारी ने सवर्ण के पैर में गिरकर मांगी माफी.. वीडियो हो रहा वायरल

गिरीश गौतम ने कहा है कि सदस्य असंसदीय शब्द का इस्तेमाल न करें, तो किताब हटा दूंगा। विलोपन कि किताब अलग से है, जिसे सभी विधायकों को ये किताब उपलब्ध कि जाएगी। आपने कोई बात बोली तो वो पब्लिक डोमेन में जाती है, इसीलिए सोच समझ कर बोलिए।

Read More: ‘मेटावर्स’ से बदलने वाली है फेसबुक की दुनिया ! वर्चुअल लाइफ को मिलेगा नया आयाम

मिली जानकारी के अनुसार इस किताब में 14 सौ वाक्यों में 350 शब्दों को असंसदीय केटेगरी में शामिल किया गया। जैसे नालायक, मुर्ख, बेईमान इत्यादि शब्दों की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Read More: दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, अलकायदा के नाम से आया ईमेल