girish Gautam
भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा में अब विधायक 9 अगस्त से शुरू हो रहे मानसून सत्र में असंसदीय शब्दों का प्रयोग नहीं कर पाएंगे। विधानसभा ने विधायकों के लिए एक बुकलेट भी प्रिंट करवाई है। इस किताब को लेकर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम का बड़ा बयान सामने आया है।
गिरीश गौतम ने कहा है कि सदस्य असंसदीय शब्द का इस्तेमाल न करें, तो किताब हटा दूंगा। विलोपन कि किताब अलग से है, जिसे सभी विधायकों को ये किताब उपलब्ध कि जाएगी। आपने कोई बात बोली तो वो पब्लिक डोमेन में जाती है, इसीलिए सोच समझ कर बोलिए।
Read More: ‘मेटावर्स’ से बदलने वाली है फेसबुक की दुनिया ! वर्चुअल लाइफ को मिलेगा नया आयाम
मिली जानकारी के अनुसार इस किताब में 14 सौ वाक्यों में 350 शब्दों को असंसदीय केटेगरी में शामिल किया गया। जैसे नालायक, मुर्ख, बेईमान इत्यादि शब्दों की अनुमति नहीं दी जाएगी।