Special initiative of Shivraj government, 'CM Rise' school will open on the

शिवराज सरकार की विशेष पहल, केंद्रीय विद्यालय की तर्ज पर खुलेंगे ‘सीएम राइज’ स्कूल…

Special initiative of Shivraj government, 'CM Rise : शिवराज सरकार प्रदेश के एक लाख दो हजार सरकारी स्कूलों को मर्ज कर केंद्रीय विद्यालय की तर्ज पर 9200 सीएम राइज स्कूल खोलने जा रही है। हिंदी-अंग्रेजी दोनों माध्यम में संचालित होने वाले

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : May 14, 2022/11:56 pm IST

भोपाल । शिवराज सरकार प्रदेश के एक लाख दो हजार सरकारी स्कूलों को मर्ज कर केंद्रीय विद्यालय की तर्ज पर 9200 सीएम राइज स्कूल खोलने जा रही है। हिंदी-अंग्रेजी दोनों माध्यम में संचालित होने वाले ये स्कूल विश्वस्तरीय सुविधाओं में स्वीमिंग पूल, बैंकिंग काउंटर, डिजिटल स्टूडियो, कैफेटेरिया, जिम, थिंकिंग एरिया से लैस होंगे। इनमें प्री-नर्सरी से हायर सेकंडरी की कक्षाएं संचालित होंगी।

Read More: जांजगीर-चांपा: किसान की बेटी गीतू चंद्रा ने 10वीं बोर्ड में पूरे प्रदेश में बनाया तीसरा स्थान, बनना चाहती है IAS, रोजाना करती है 7 घंटे पढ़ाई

इन स्कूलों में 15 से 20 किमी की परिधि में रहने वाले बच्चे पढ़ेंगे और उन्हें स्कूल तक लाने व घर छोड़ने के लिए सरकार बस, वैन की सुविधा उपलब्ध कराएगी। सरकार ने इस पर काम शुरू कर दिया है। इसी क्रम में ग्वालियर का पहला सीएम राइज स्कूल हजीरा इलाके में खोला जा रहा है। ऊर्जा मंत्री प्रघुम्न सिंह तोमर का कहना है, ये स्कूल 10 एकड़ में बनने जा रहा है। 40 करोड़ रूपए की लागत से स्कूल बनेगा। जिसमें देहली पब्लिक स्कूल की तर्ज पर सुविधाएं दी जाएगी।