Accident Live Video : तेज रफ्तार इनोवा ने 6 लोगों को रौंदा, घटना का CCTV फुटेज आया सामने
Accident Live Video : एक तेज रफ़्तार इनोवा ने सड़क किनारे खड़े 6 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे का सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है।
Accident Live Video
ग्वालियर : मध्य प्रदेश में सड़क हादसों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। प्रदेश के कई जिलों में आए दिन बड़े सड़क हादसे हो रहे हैं और इन हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। इसी कड़ी में ग्वालियर से सड़क हादसे की एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक तेज रफ़्तार इनोवा ने सड़क किनारे खड़े 6 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे का सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें : CG Weather Update : छत्तीसगढ़ के इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
CCTV फुटेज आया सामने
मिली जानकारी के अनुसार, ग्वालियर के रॉक्सी टॉकीज से माधौगंज की ओर जा रही तेज रफ़्तार इनोवा ने सड़क किनारे खड़े 6 लोगों को रौंद दिया। इसके बाद इनोवा आगे जाकर श्री राम दबेली के बाहर लगे बिजली के खंबे से टकरा गई। स्थानीय लोगों ने नशे में धुत्त वाहन चालक को जमकर पीटा है और पुलिस के हवाले कर दिया। हादसे को अंजाम देने वाली गाड़ी का नंबर MP09 CT 6851 है। यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

Facebook



