राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने MPPSC को भेजा समन, इस मामले में मांगा जवाब
summons to MPPSC :राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने MPPSC को समन भेजा है। इस समन के जरिए राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने OBC के 13% रिजल्ट
CBI issues notice to KCR's daughter
जबलपुर : summons to MPPSC :राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने MPPSC को समन भेजा है। इस समन के जरिए राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने OBC के 13% रिजल्ट को होल्ड करने पर जवाब मांगा है। बता दें कि यह पूरा मामला PSC प्री 2019 और 2021 के घोषित परिणामों से जुड़ा हुआ है।
summons to MPPSC : मिली जानकारी के अनुसार, PSC प्री 2019 और 2021 के परिणाम में ओबीसी के 13 प्रतिशत रिजल्ट को होल्ड कर दिया गया था। इस मामले में छात्रों ने राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग में शिकायत की थी। इसी के बाद आयोग ने लोक सेवा आयोग को समन जारी कर जवाब माँगा है।
summons to MPPSC : इस मामले में आयोग ने शासन के विशेष अधिवक्ताओ से भी राय ली थी। बता दें कि, MPPSC प्री 2019 और 2021 के घोषित परिणामो में कम्यूनल आरक्षण लागू करने का आरोप लगाया गया है। साथ ही विवादित नियमों के तहत परिणाम जारी करने की भी बात कही गई है।

Facebook



