राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने MPPSC को भेजा समन, इस मामले में मांगा जवाब

summons to MPPSC :राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने MPPSC को समन भेजा है। इस समन के जरिए राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने OBC के 13% रिजल्ट

राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने MPPSC को भेजा समन, इस मामले में मांगा जवाब

CBI issues notice to KCR's daughter

Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 pm IST
Published Date: November 4, 2022 11:07 am IST

जबलपुर : summons to MPPSC :राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने MPPSC को समन भेजा है। इस समन के जरिए राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने OBC के 13% रिजल्ट को होल्ड करने पर जवाब मांगा है। बता दें कि यह पूरा मामला PSC प्री 2019 और 2021 के घोषित परिणामों से जुड़ा हुआ है।

यह भी पढ़ें : NMMS exam date 2022-2023: राष्ट्रीय मिन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति चयन परीक्षा की तारीख का ऐलान, 5238 बच्चे होंगे शामिल

summons to MPPSC : मिली जानकारी के अनुसार, PSC प्री 2019 और 2021 के परिणाम में ओबीसी के 13 प्रतिशत रिजल्ट को होल्ड कर दिया गया था। इस मामले में छात्रों ने राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग में शिकायत की थी। इसी के बाद आयोग ने लोक सेवा आयोग को समन जारी कर जवाब माँगा है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : किसानों के लिए सरकार का बड़ा ऐलान, इस फसल पर प्रति क्विंटल बढ़ाया प्रोत्साहन राशि, कैबिनेट का फैसला

summons to MPPSC : इस मामले में आयोग ने शासन के विशेष अधिवक्ताओ से भी राय ली थी। बता दें कि, MPPSC प्री 2019 और 2021 के घोषित परिणामो में कम्यूनल आरक्षण लागू करने का आरोप लगाया गया है। साथ ही विवादित नियमों के तहत परिणाम जारी करने की भी बात कही गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.