Reported By: Devendra Kumar Raidas
,Mandla SP On Naxal:/Image Credit: IBC24
Mandla SP On Naxal: मंडला: मध्य प्रदेश के मंडला जिले मे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) का एक कथित पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पत्र में नक्सलियों ने सरकार से शांति वार्ता के लिए अस्थायी तौर पर हथियारबंदी का ऐलान किया है। इसी बीच मंडला एसपी रजत सकलेचा ने इस कथित पत्र को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहां की इस कथित पत्र के माध्यम से ये भ्रमित कर रहे है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की डेडलाइन है मार्च 2026 तक नक्सलवाद का खात्मा करना।.इसी मिशन के तहत सुरक्षा बल लगातार जंगल के कोने-कोने में सर्चिंग कर रहे हैं।
Mandla SP On Naxal: एसपी रजत सकलेचा ने कहा कि, मंडला में पिछले एक साल मे नक्सलियों से तीन बार आमना-सामना हुआ और एक एनकाउंटर में छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की महिला नक्सली ढेर की गईं। एसपी ने बताया कि वनांचल क्षेत्र में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। सड़कों, नेटवर्क और मूलभूत सुविधाओं के साथ ही जागरूकता कैंपों के जरिए ग्रामीणों को मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है। यही कारण है कि नक्सलियों से लोगों की सहानुभूति खत्म हो रही है और वह दबाव महसूस कर रहे हैं।
Mandla SP On Naxal: एसपी रजत सकलेचा ने बताया कि, वायरल कथित पत्र में नक्सलियों ने स्वीकार किया है कि पिछले डेढ़ साल में सैकड़ों एनकाउंटर और हजारों सरेंडर के कारण संगठन के भीतर ये स्थिति है। यही वजह है कि अब वह शांति वार्ता के लिए वीडियो कॉल के जरिये प्राथमिक बातचीत को तैयार हैं। पत्र में जेल में बंद साथियों से सलाह-मशविरा की बात कही गई है और दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक और बुद्धिजीवियों से सहयोग की अपील की गई है। साथ ही सरकार की सकारात्मक पहल पर शांति प्रक्रिया आगे बढ़ाने का भरोसा भी जताया गया है।
Mandla SP On Naxal: दरअसल, वायरल कथित पत्र में नक्सलियों ने दावा किया है कि महासचिव समेत 28 साथियों की मौत के बाद उन्होंने बड़ा फैसला लिया है। पत्र में कहा गया है कि पार्टी एक माह के लिए सीजफायर को तैयार है और खोजी अभियानों को रोकने की मांग रखी गई है। साथ ही मुख्यधारा में शामिल होने और हथियार छोड़ने की बात भी कही गई है। इसे एसपी रजत सकलेचा ने भ्रमित करने वाला लेटर बताया है।