कॉलेजों में एडमिशन लेने के बाद नहीं आया पसंद, तो स्टूडेंट बदल सकते हैं कॉलेज..आदेश जारी
students can change colleges after admission: साथ ही कॉलेज की फीस पुराने कॉलेज से नए कॉलेज में 3 दिन के अंदर भेजनी होंगी..वहीं एक दिन में एक ही कोर्स में एक से ज्यादा आवेदन आने पर खाली सीटों के अनुसार मेरिट के आधार पर एडमिशन दिए जाएंगे।
students can change colleges after admission: भोपाल। मप्र उच्च शिक्षा विभाग के कॉलेजों में एडमिशन लेने के बाद यदि स्टूडेंट को कॉलेज पसंद नहीं आता है तो वह उसे बदल सकता है..पहली बार यह सुविधा उच्च शिक्षा विभाग अपने स्टूडेंट्स को देने जा रहा है जिसके लिए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक इस सत्र में यूजी फर्स्ट ईयर और पीजी फर्स्ट सेमेस्टर में कॉलेज में एडमिशन लेने के बाद यदि किसी स्टूडेंट को अपना कॉलेज पसंद नहीं आ रहा है तो इसके लिए वह 20 अक्टूबर तक कॉलेज के प्रिंसिपल के पास कारण बताते हुए आवेदन कर सकता है।
दूसरे कॉलेज में सीट खाली होने पर स्टूडेंट को वहां के प्रिंसिपल की अनुमति के बाद एडमिशन दे दिया जाएगा..साथ ही प्राचार्यों को निर्देश दिए गए हैं कि एडमिशन प्रोसेस पूरी होने के बाद कॉलेज ट्रांसफर की कार्यवाही 30 दिन के अंदर पूरी करेगा।
students can change colleges after admission: साथ ही कॉलेज की फीस पुराने कॉलेज से नए कॉलेज में 3 दिन के अंदर भेजनी होंगी..वहीं एक दिन में एक ही कोर्स में एक से ज्यादा आवेदन आने पर खाली सीटों के अनुसार मेरिट के आधार पर एडमिशन दिए जाएंगे।
read more: निर्वाचन आयोग के फैसले से कमजोर या हतोत्साहित नहीं है ठाकरे गुट : राकांपा
read more: Chhattisgarh Collector-SP Conference : कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन फ्लैगशिप योजनाओं पर मंथन

Facebook



