Threats to blow up Ayodhya's Ram temple and Krishna temple

Threats to blow up Ayodhya’s Ram temple and Krishna temple: अयोध्या के श्रीराम व श्रीकृष्ण मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी! बीजेपी विधायक को मिला धमकी भरा पत्र, जान से मारने की धमकी

Threats to blow up Ayodhya's Ram temple and Krishna temple: अयोध्या के श्रीराम व श्रीकृष्ण मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी! बीजेपी विधायक को मिला धमकी भरा पत्र, जान से मारने की धमकी

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : October 9, 2022/1:28 pm IST

Threats to blow up Ayodhya’s Ram temple and Krishna temple: लखनऊ। महाराष्ट्र के सोलापुर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक विजय देशमुख को मिले धमकी भरे पत्र से पता चला है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ भाजपा के कई बड़े नेता इनके रडार पर हैं। इतना ही नहीं माना जा रहा है कि पीएफआइ के आत्मघाती दस्ते के सक्रिय सदस्य अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर तथा मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर को भी निशाना बना सकते हैं। पापुलर फ्रंट आफ इंडिया और उसके सहयोगी संगठनों पर भारत में पांच साल के प्रतिबंध के बाद अब इससे जुड़े लोग तरह-तरह की धमकियां भी दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें- किसानों के लिए आफत बनी बेमौसम बारिश, सीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश

पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर प्रतिबंध

Threats to blow up Ayodhya’s Ram temple and Krishna temple: भारत सरकार ने विभिन्न जांच एजेंसियों के साथ बीते दिनों पीएफआइ के देश भर के ठिकानों पर छापे मारकर 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है। इनसे मिले इनपुट की जांच के बाद गृह मंत्रालय ने 22 सितंबर को भारत में पीएफआई और उसकी 8 अन्य सहायक कंपनियों और साझेदार समूहों पर अगले 5 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया। केंद्र सरकार की अधिसूचना में दोहराया गया कि प्रतिबंधित संगठन पीएफआइ के अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठनों आईएसआईएस और सिमी के साथ कथित संबंध थे।

ये भी पढ़ें- New Labour Code: 180 दिन काम करने के बाद मिलेगी लंबी छुट्टी, ओवरटाइम और हफ्ते में 4 दिन काम के साथ होंगे और भी कई फायदे

पीएफआइ और उससे जुड़े इन संगठनों पर पांच वर्ष का प्रतिबंध

Threats to blow up Ayodhya’s Ram temple and Krishna temple: पीएफआई के अलावा, यूएपीए के तहत गृह मंत्रालय ने पीएफआई के अन्य संबद्ध संगठनों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिन संगठनों को प्रतिबंधित भी घोषित किया गया उनमें रिहैब इंडिया फाउंडेशन (RIF), कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (CFI), ऑल इंडिया इमाम काउंसिल (AIIC), नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन (NCHRO), नेशनल विमेन फ्रंट, जूनियर फ्रंट, एम्पावर इंडिया शामिल हैं। ईडी की जांच ने देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के विरोध और अन्य वित्तीय अनियमितताओं को बढ़ावा देने के लिए धन जुटाने में रिहैब इंडिया फाउंडेशन की संलिप्तता का खुलासा किया है।

ये भी पढ़ें- 7th pay commission: दिवाली से पहले कर्मचारियों को मिलने जा रहा एक और बड़ा तोहफा, पेंशनर्स-फैमिली पेंशनर्स के DA-DR बढ़ा, खाते में बढ़कर आएगी राशी

बीजेपी विधायक को जान से मारने की धमकी

Threats to blow up Ayodhya’s Ram temple and Krishna temple: जानकारी के मुताबिक, सोलापुर के विधायक विजय कुमार देशमुख को एक धमकी भरा पत्र मिला है। विधायक का दावा है कि यह PFI का पत्र है। पत्र के ऊपर आई लव पीएफआई लिखा है। इसमें विजय कुमार का नाम लेते हुए लिखा है कि सर तन से जुदा कर दिया जाएगा। इसे धमकी न समझे, बल्कि ऐसा होकर ही रहेगा। साथ ही इस पत्र में दावा किया गया है कि एक दिन अयोध्या, काशी, मथुरा में भी धमाका किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- molesting a minor girl: मदरसे जा रही बच्ची को मनचले ने छेड़ा, नाबालिग ने किया कुछ ऐसा कि भाग निकला बदमाश, हुआ गिरफ्तार

खत में बैन संगठन सिमी का जिक्र

Threats to blow up Ayodhya’s Ram temple and Krishna temple: पत्र में कहा गया है कि PFI पर बैन लगाकार सरकार ने गलत किया है। इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। खत में बैन संगठन सिमी का भी जिक्र किया गया है। कहा गया है कि सिमी पर बैन लगाया गया था, बाद में क्या हुआ? सभी ने देखा। पत्र में यह भी कहा गया है कि अगर आप PFI पर एक लाख बार भी बैन लगा दें, हम फिर से फीनिक्स की तरह जी उठेंगे। आप लोगों ने हम जैसे जहरीले सांप की पूंछ पर कदम रखा है। अब हमारे बच्चे चुप नहीं रहेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें