MP News: छात्रों ने अपने ही कॉलेज में जड़ दिया ताला, करने लगे जमकर नारेबाजी, इन मांगों को लेकर खोला मोर्चा

छात्रों ने अपने ही कॉलेज में जड़ दिया ताला, करने लगे जमकर नारेबाजी, Students locked their own college and started shouting slogans

MP News: छात्रों ने अपने ही कॉलेज में जड़ दिया ताला, करने लगे जमकर नारेबाजी, इन मांगों को लेकर खोला मोर्चा

MP News: Image Source-IBC24

Modified Date: May 13, 2025 / 09:20 pm IST
Published Date: May 13, 2025 9:20 pm IST

सतना: MP News:  मध्यप्रदेश के सतना जिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और मझगवाँ शासकीय महाविद्यालय के छात्रों ने आज मझगवां कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। छात्रों ने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रशासन द्वारा बीए तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को मार्कशीट उपलब्ध नहीं कराई जा रही है, जिससे वे आगामी परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह गए हैं। इसी को लेकर छात्र- छात्राओं ने कॉलेज के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर विरोध दर्ज कराया और प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

Read More : Bilaspur News: गौरक्षा के नाम पर खुलेआम गुंडागर्दी! खुद को गौरक्षक बताकर युवकों ने की मारपीट, पैसे छीनने का भी आरोप, FIR दर्ज

MP News:  छात्रों का कहना है कि जब तक उन्हें मार्कशीट नहीं मिल जाती, वे आंदोलन जारी रखेंगे। प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं ने बताया कि बीए तृतीय वर्ष के लगभग 98 छात्र-छात्राओं को अब तक मार्कशीट नहीं दी गई है, जिससे उनका भविष्य अधर में लटक गया है। उन्होंने कहा कि कई बार कॉलेज प्रबंधन से अनुरोध करने के बावजूद कोई ठोस जवाब नहीं मिला, जिससे छात्र अब सड़क पर उतरने को मजबूर हो गए। प्रदर्शन के चलते महाविद्यालय परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सभी शिक्षक और कर्मचारी कॉलेज भवन में ही बंद होकर बैठे हैं।

 ⁠

Read More : Rama Steel Share Price: गिरते बाजार में रामा स्टील के स्टॉक में चमक बरकरार, एनालिस्ट बोले- HOLD करो – NSE: RAMASTEEL, BSE: 539309 

वहीं, कॉलेज प्रबंधन ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर पूरे मामले की जानकारी दी है और परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाए जाने की सिफारिश की है। लेकिन प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि केवल पत्राचार से समस्या हल नहीं होगी, उन्हें तत्काल मार्कशीट चाहिए। फिलहाल महाविद्यालय परिसर में तनाव का माहौल बना हुआ है और छात्रों का धरना प्रदर्शन जारी है। वहीं स्थानीय प्रशासन के मौके पर नहीं पहुंचने के चलते छात्रों में और अधिक असंतोष दिखाई दे रहा है। अब देखना यह है कि कॉलेज प्रबंधन और प्रशासन इस विवाद का समाधान कैसे करते हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।