such a scandal was done in the result of Bachelor of Therapy

मेडिकल यूनिवर्सिटी में फिर नया कारनामा, बैचलर ऑफ थिरैपी के रिजल्ट में कर दिया ऐसा कांड

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : July 21, 2022/9:17 pm IST

Again a new feat in Medical University : जबलपुर- भ्रष्टाचार के मामले में काफी समय से जबलपुर की मेडिकल यूनिवर्सिटी चर्चा का विषय बनी हुई है। हाल ही में बीएएमएस का पेपर लीक कराने के लिए भी यूनिवर्सिटी जिम्मदार थी। वहीं कुछ समय पहले इसी यूनिवर्सिटी में छात्रों से पैसा लेकर पास करने का सनसनी मामला सामने आया था। वहीं आज एक और कारनाम सामने आया है। जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी ने एक ही परीक्षा परिणाम को घोषित करते हुए एक ही रोल नंबर से 100 से अधिक बार पास करने का मामला सामने आया है। वहीं अपना बचाव करते हुए यूनिवर्सिटी का कहना है कि टाईपिंग एरर दिखा रहा है। हालांकि यूनिवर्सिटी के अधिकारी की निगरानी में यह सब कारनामा हो रहा है। बैचलर ऑफ थैरेपी के रिजल्ट में एक ही रोल नंबर को सैकड़ो बार टाईप कर छात्रों के लिए जारी भी कर दिया गया। जिस पर सब-रजिस्टाट के हस्ताक्षर भी है। इस तरह के कारनामों को देखकर समझा जा सकता है कि मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी जबलपुर के अधिकारी अपने काम को कितनी गंभीरता से कर रहे है। आए दिन हो रही गलतियों के कारण अब भी विश्वविद्यालश्य प्रशासन शांत बैठा है। छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते विश्वविद्यालय के अधिकारियों को भी कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है।〈 >>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<< 〉

Read More: कलयुग का श्रवण कुमार! माता पिता को कंधे में उठाकर कांवड़ यात्रा पर निकला शख्स, इस वजह से आंखें में बांधी पट्टी

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

https://news.google.com/publications/CAAiEDmw7TrHss0psmg14kwgCkgqFAgKIhA5sO06x7LNKbJoNeJMIApI?hl=hi&gl=IN&ceid=IN:hi