मध्यप्रदेश: इस शहर में एकाएक कोरोना मरीजों की संख्या में हुई बढ़ोतरी, सामने आ चुके हैं AY-4 वेरिएंट के 6 केस
ऐसा इसलिए क्योंकि AY-4 वेरिएंट के 6 मामले सामने आने के बाद एकाएक नए मामलों में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है।
Total corona cases in indore
इंदौर। कोरोना को लेकर लापरवाही फिर से भारी पड़ सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि AY-4 वेरिएंट के 6 मामले सामने आने के बाद एकाएक नए मामलों में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। सोमवार को सामने आए मेडिकल बुलेटिन ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की चिंता बढ़ा दी है।
यह भी पढ़ें: उपचुनाव के मैदान में भाजपा ने उतारी दिग्गजों की फौज, उमा भारती, सिंधिया और नरेन्द्र सिंह तोमर ने किया प्रचार
बता दें कि इंदौर में कोरोना के AY-4 वेरिएंट सामने आए हैं। हालांकि सभी 6 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं आज एकाएक मामलों में तेजी देखी गई। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में इंदौर शहर में कोरोना के 9 नए मरीज मिले।
यह भी पढ़ें: दो दिवसीय दौरे पर बिलासपुर आएंगे RSS चीफ मोहन भागवत, मिशन 2023 की तैयारी में जुटी भाजपा
जिसके बाद अब इंदौर शहर में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग अब कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग पर फोकस कर रही है।

Facebook



