#IBC24MINDSUMMIT: राष्ट्रपति सिर्फ हस्ताक्षर करती हैं, फैसले तो पीएम मोदी लेते हैं? IBC24 पर राज्यसभा सांसद सुमित्रा ने किया खुलासा

राष्ट्रपति सिर्फ हस्ताक्षर करतीं हैं, फैसले तो पीएम मोदी लेते हैं? Sumitra Balmik on IBC24 MIND SUMMIT: Gives answer Dalits and Bill of Parliament

  •  
  • Publish Date - December 7, 2024 / 11:39 AM IST,
    Updated On - December 7, 2024 / 03:10 PM IST

#IBC24MINDSUMMIT | Source : IBC24

भोपाल: Sumitra Balmik on IBC24MINDSUMMIT मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार यानी आज को देश की दिग्गज हस्तियां मध्यप्रदेश के सरोकार से जुड़े विषयों पर अपनी राय जाहिर करने के लिए एक मंच पर आ रही हैं। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24 ये मंच मुहैया करा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है। पहले सेशन में IBC24 के इस महामंच में राज्यसभा सांसद सुमित्रा  बतौर गेस्ट शामिल हुई। उन्होंने कई मुद्दे पर खुलकर बात की है।

Read More : #IBC24MINDSUMMIT: क्या भारत में दलित समाज की स्थिति सुधरी है? IBC24 के तीखे सवालों पर घिरी राज्यसभा सांसद, कह दी ये बड़ी बात 

Sumitra Balmik on IBC24MINDSUMMIT विधेयकों के कानून बनने और संसोधनों के सवालों को लेकर कोई भी विधेयक सीधे कानून नहीं बन जाता है। पहले सदन में विधेयक लाया जाता है। सामने विपक्ष होता है। उनसे चर्चा की जाती है। उसके बाद विधेयक सदन में पारित होता है। दलितों की स्थिति को लेकर उन्होंने कहा कि भारत में वर्तमान समय में दलित समाज की स्थिति बेहद सम्मानजनक है। पहले दलित समाज के लोग पोखरों और तलाबों में पानी पीते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। पीएम मोदी का सपना है कि एक ही पाइप लाइन का पानी गरीब-अमीर, छोटे और बड़े सभी वर्ग के लोग पीएं। यह कल्पना पहले भी हो जाना चाहिए था, लेकिन नहीं हुआ है। हवा और पानी और फसलों के उदाहरण के जरिए उन्होंने कहा कि प्रकृति से पैदा हुए चीजों पर सभी का अधिकार है। इसमें कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए।

Read More : #IBC24MINDSUMMIT : थाली में आटा गूंथ रहीं थीं सुमित्रा बाल्मिक, फोन बजा- दो जोड़ी कपड़ा लेकर तत्काल भोपाल आ जाइए…आपको राज्यसभा जाना है 

‘रात को ही थाना पहुंच जाती थी’

महिलाओं की परेशानियां दूर करने के प्रयासों से संबंधित एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं अभी भी महिलाओं की समस्या जानने उनके घरों तक जाती हूं। हर घर की महिलाओं तक मेरा हृदयस्पर्शी संबंध है। मैं महिलाओं की समस्याओं पर अंदर तक रूचि लेती हूं और समस्याओं को दूर करने की कोशिश करती हूं। जब कोई बेटी शादी होकर आती है और नए घर में समन्वय नहीं कर पाती तो कई परेशानियां होती है। सास-बहू के बीच में झगड़ा होता है तो मैं उनके बीत समन्वय ब्रिज के रूप में काम करती हूं। किसी के पति को रात को पुलिस उठाकर ले जाती थी और महिला मेरे पास आती थी तो मैं उतनी ही रात को थाने पहुंच जाती थी। कई बार तो थाना प्रभारी के साथ विवाद की स्थिति बन जाती था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp