विधानसभा हंगामे की बीच अनुपूरक बजट हुआ पास, सदन की करवाई अनिश्चित काल के लिए स्थगित

Supplementary budget passed amid uproar in the assembly, proceedings of the house adjourned indefinitely

विधानसभा हंगामे की बीच अनुपूरक बजट हुआ पास, सदन की करवाई अनिश्चित काल के लिए स्थगित
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: September 15, 2022 1:18 pm IST

Supplementary budget passed : भोपाल: मध्यप्रदेश में विधान सभा सत्र का तीसरा दिन हंगामे की बीच पास हुआ पहला अनुपूरक बजट। 9 हजार 519 करोड़ 3 लाख 70 हजार का अनुपूरक बजट हुआ पास। इस बीच कांग्रेस MLA पाची लाल मेडा ने सदन में अपना कुर्ता फाड़ा। वही सदन के करवाई के बीच RSS के नेता हेडगेवार पर नया बवाल। बीजेपी सरकार ने हेडगेवार के संग्रहालय के लिए 1 करोड़ रुपये का रखा बजट। करवाई के बीच कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कर्ज में दबे प्रदेश को हेडगेवार के म्यूजियम की नहीं है जरूरत। हेडगेवार न कहा MP के रहने वाले ने MP में कोई काम नहीं किया। इन सभी हंगामे के दौरान सदन की करवाई अनिश्चित काल के लिए स्थगित। हंगामे के बीच 11 विधेयक हुई पारित।

यह भी पढ़े: Shama Sikander: बोल्ड होने के चक्कर में बार-बार हुई ऊप्स मोमेंट का शिकार, प्राइवेट पार्ट से हट गया गाउन

 ⁠

लेखक के बारे में