Complaint Against MP Sanatan Pandey
Suspended ASI dies during treatment : खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन से बड़ी खबर सामने आई है जहां निलंबित एएसआई की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। निलंबित ASI दिग्विजय सिंह चौहान धार 34वी बटालियन में पदस्थ था। एएसआई की पत्नी का आरोप है कि परिवार वालों ने जहर देकर मारा है।
बता दें कि एएसआई की पत्नी ने अस्पताल में वीडियो बनाकर परिजनों पर ये आरोप लगाया है। बता दें कि प्रॉपर्टी को लेकर परिवार वालों से विवाद चल रहा था। रुपयों के गबन के मामले में ASI निलंबित हुआ था। एसपी धर्मराज मीना का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा कि एएसआई ने खुद जहर खाया है। ये पूरा मामला ऊन थाने के लेहकू गांव का है।