Teacher Eligibility Test datesheet released, about 11 lakh candidates will be included

MP शिक्षक पात्रता परीक्षा की डेटशीट जारी, करीब 11 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल, देखें डिटेल

MP Teacher vacancy 2022 : करीब 11 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे हालांकि परीक्षा कितने पदों के लिए हो रही है

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : February 21, 2022/10:33 am IST

भोपाल। MP Teacher vacancy 2022 : मध्यप्रदेश में 5 मार्च से प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा शुरू होंगी। परीक्षा रोज दो पालियों में होगी। जिसमें करीब 11 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे हालांकि परीक्षा कितने पदों के लिए हो रही है यह अब तक स्पष्ट नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें: ऐसा क्या पूछ लिया कि पूर्व सीएम ने नहीं दिया मीडिया के सवालों का जवाब, जानिए क्या है माजरा

परीक्षा की प्रक्रिया 2020 में शुरू हुई थी लेकिन कोरोना की वजह से परीक्षा नहीं हो सकी थी। परीक्षा के लिए विस्तार से कैलेंडर भी जारी नहीं किया है परीक्षा कब तक चलेगी यह भी स्पष्ट नहीं किया,, इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

मिली जानकारी के मुताबिक यह परीक्षा भोपाल , इंदौर , ग्वालियर , जबलपुर , उज्जैन , नीमच , रतलाम , मंदसौर , सागर , सतना , खंडवा , गुना , दमोह , सीधी , छिंदवाड़ा व बालाघाट में होगी,, परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन किया जाएगा,, प्रवेश पत्र फरवरी अंत तक जारी होने की संभावना है।