मप्र के नीमच में पुलिसकर्मी ने एसयूवी से मारी टक्कर, शिक्षक की मौत, बेटे ने गंवाए दोनों पैर

मप्र के नीमच में पुलिसकर्मी ने एसयूवी से मारी टक्कर, शिक्षक की मौत, बेटे ने गंवाए दोनों पैर

मप्र के नीमच में पुलिसकर्मी ने एसयूवी से मारी टक्कर, शिक्षक की मौत, बेटे ने गंवाए दोनों पैर
Modified Date: November 9, 2025 / 07:45 pm IST
Published Date: November 9, 2025 7:45 pm IST

नीमच (मध्यप्रदेश), नौ नवंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के नीमच जिले में एक पुलिसकर्मी ने कथित तौर पर अपनी स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) से कई मोटरसाइकिलों में टक्कर मार दी, जिससे एक कॉलेज शिक्षक की मौत हो गई और उसके 10 वर्षीय घायल बेटे के दोनों पैर काटने पड़े। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में तीन अन्य भी घायल हो गए, जिनका इलाज जारी है।

आरोपी की पहचान सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) मनोज यादव के रूप में हुई है और मृतक के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार रात हुई दुर्घटना के समय वह नशे में था।

 ⁠

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यादव को निलंबित किए जाने के बाद शनिवार को एक अदालत में पेश किया गया, जहां उसे जमानत मिल गई।

यह पूछे जाने पर कि क्या एएसआई नशे में थे, सिसोदिया ने रविवार को कहा कि उनकी मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह घटना नीमच-जावद रोड पर भदभड़िया गांव के पास हुई, जब यादव ने अपनी निजी बोलेरो से कथित तौर पर कई दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी।

पुलिस ने बताया कि कॉलेज के शिक्षक दशरथ सिंह (42) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उनके बेटे हर्षित के दोनों पैरों में गंभीर चोटें आईं, जिन्हें उनकी जान बचाने के लिए काटने पड़े।

उन्होंने बताया कि सिंह की पत्नी ललिता (35) और बेटी जया (6) को भी चोटें आई हैं।

पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में एक अन्य मोटरसाइकिल सवार भूपाल सिंह (44) भी घायल हो गया।

पुलिस ने कहा कि कुछ और लोगों को मामूली चोटें आईं।

हादसे के तुरंत बाद मृतक के रिश्तेदारों ने यादव पर नशे की हालत में होने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया और शिक्षक के परिवार के लिए आर्थिक मुआवजे के अलावा आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

पुलिस अधीक्षक किरण चौहान ने कहा कि यादव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं ब्रजेन्द्र रंजन

रंजन


लेखक के बारे में