Tech student found in such condition on railway track

रेलवे ट्रैक पर ऐसी हालत में मिला बीटेक छात्र, देखकर कांप उठी लोगों की रूह

रेलवे ट्रैक पर ऐसी हालत में मिला बीटेक छात्र, देखकर कांप उठी लोगों की रूह
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 pm IST
Published Date: July 25, 2022 1:22 pm IST

student’s body found : भोपाल-  रायसेन के बरखेड़ी इलाके के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक के शव मिलने से सनसनी फैल गई है। युवक बीटेक का छात्र था। मृतक मुख्य रूप से सिवनी का रहने वाला बताया जा रहा है और वह भोपाल में रहकर एक निजि महाविद्यालय से बीटेक करता था। वहीं पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया है। पूरी घटना की पुलिस बारिकी से जांच कर रही है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

Read more: Indian Railways Latest Update: रेल यात्रियों के लिए खुशख़बरी! केंद्र ने किया बड़ा एलान  

नहीं मिला कोई सुसाइड नोट,हत्या की आशंका

student’s body found : पुलिस के अनुसार घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ लेकिन घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक स्कूटी मिली है। मृतक के पास से उसका मोबाइल बरामद किया गया है। वहीं मोबाइल में मृतक का सोशल एकांउट देखने के बाद पुलिस चौंक कर रह गई। मृतक के इंस्टाग्राम एकाउंट से उसके पिता और दोस्तों को एक स्क्रीनशॉट भेजा गया था, जिसमें युवक की फोटो के साथ एक संदेश भी लिखा हुआ है-गुस्ताख ए नबी की एक सजा,सिर तन से जुदा। वहीं इस मैसेज को देखने के बाद पुलिस उलझन में है कि, आखिर यह हत्या है कि खुदकुशी। वहीं परिजनों को सूचना देने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। वहीं पुलिस की पूछताछ के बाद सामने आया है कि मृतक अपनी बहन से मिलने का बोलकर घर से निकला था। वहीं पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ नजर आ रहा है कि युवक अकेले कहीं जा रहा है। हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया कि किसी ने पूरे प्लान के साथ हत्या की है या फिर यह आत्महत्या है। वहीं पुलिस पूरी घटना की जांच में जुटी है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

https://news.google.com/publications/CAAiEDmw7TrHss0psmg14kwgCkgqFAgKIhA5sO06x7LNKbJoNeJMIApI?hl=hi&gl=IN&ceid=IN:hi

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years