टीका, कलावा, धोखा..’शादी’ पर नया फतवा! लव जिहाद पर नई बहस

debate on love jihad : ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने बरेली के दरगाह आला हजरत से नया फतवा जारी किया है।

टीका, कलावा, धोखा..’शादी’ पर नया फतवा! लव जिहाद पर नई बहस

debate on love jihad

Modified Date: March 9, 2023 / 11:12 pm IST
Published Date: March 9, 2023 11:12 pm IST

भोपाल : debate on love jihad : ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने बरेली के दरगाह आला हजरत से नया फतवा जारी किया है। इसके मुताबिक टीका लगाना, कड़ा या कलावा पहनना और पहचान छिपाकर गैर मुस्लिम से शादी करना नाजायज है। मुस्लिम जमात के इस फतवे का मुस्लिम संगठनों ने तरफदारी की है। उन्होंने ये भी कहा कि लव जिहाद जैसी कोई चीज नहीं लेकिन इसे संघ और बीजेपी एजेंडा बनाती रहती है।

यह भी पढ़ें : Guna News : खड़े कंटेनर से टकराई तेज रफ्तार बाइक, मौके पर हुई चार लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर

debate on love jihad : बात मजहब की निकले और मसला जब लव जिहाद का हो तो सियासी तपिश बढ़ना लाजमी है। कांग्रेस ने कहा कि मौलाना कुछ भी बोल सकते हैं लेकिन संविधान से चलने वाले देश में सब आजाद हैं। बीजेपी ने भी दो टूक कहा कि असलीयत छिपाना पाप का इशारा करता है और लव जिहाद किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं।

 ⁠

यह भी पढ़ें :  गुरु के गोचर से बनेगा गजकेसरी राजयोग, इन राशि वालों पर होगी पैसों की बारिश, एक झटके में बनेंगे करोड़पति 

debate on love jihad : बीजेपी का ये भी कहना है कि अपनी पहचान छिपाकर गैर मुस्लिम से शादी लव जिहाद नहीं तो और क्या है? मुस्लिम जमात का नया फतवा पहचान छिपाकर शादी के आरोपों पर मुहर लगा रहा है ? जाहिर है अपनी पसंद से शादी करना गुनाह नहीं लेकिन जिस रिश्ते की बुनियाद ही फरेब की जमीन पर तैयार की गई हो, उस रिश्ते की मंजिल क्या होगी ?आखिर मुस्लिम युवकों को ऐसा करने की ज़रुरत ही क्यों पड़ती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.