UP Crime News| Photo Credit: IBC24 File Photo
सिवनी: Seoni Crime News: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां दो युवकों की हत्या के बाद माहौल गरमा गया है। दोनों युवकों की हत्या धारदार हथियार से वार करके की गई है। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना के बाद से आक्रोशित लोगों ने शराब दुकान को आग के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।
Seoni Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला केवलारी थाना क्षेत्र का है। यहां पुरानी रंजिश के चलते 2 युवकों की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। हत्या की वारदात से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी। इतना ही नहीं आक्रोशित लोगों ने शराब दुकान में भी आग लगा दी। इस घटना से पूरे इलाके में तनाव का महोउक है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों युवको की हत्या में शामिल फरार आरोपियों की तलाश भी पुलिस ने शुरू कर दी है।