Fans will wear White Jersey in honor of Virat Kohli || Image- IBC24 News File
Fans will wear White Jersey in honor of Virat Kohli: बेंगलुरु: भारत-पाकिस्तान के बीच जंगी हालात को देखते हुए पिछले हफ्ते की 8 तारीख को आईपीएल को स्थगित कर दिया गया था। आखिरी मुकाबला पंजाब और दिल्ली के बीच हिमाचल के धर्मशाला में खेला गया था जो कि अधूरा रह गया था। इस मुकाबले में महज 10 ओवर ही फेंके जा सके थे। इसके बाद मैदान खाली करा दिया और खिलाड़ियों को भी सुरक्षित तरीके से उनके होटल भेज दिया गया था।
Read More: भारत सैफ अंडर 19 फाइनल में, मुकाबला बांग्लादेश से
बहरहाल आईपीएल आज से फिर लौट रहा है। आज का मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी और केकेआर के बीच खेला जाएगा। करीब 10 दिनों के बाद शुरू हो रहे आईपीएल को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है। उम्मीद की जा रही है कि, दर्शक बड़ी संख्या में अपने पसंदीदा टीम को चीयर करने स्टेडियम पहुंचेंगे।
Fans will wear White Jersey in honor of Virat Kohli: आईपीएल का यह 58वां मुकाबला होगा जो काफी खास होने जा रहा है। दरअसल आईपीएल को स्थगित किये जाने के बाद आरसीबी के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। ऐसे में इस घोषणा के बाद वह अपना पहला मुकाबला खेलेंगे। बताया जा रहा है कि दर्शक विराट कोहली के सम्मान में आज व्हाइट टी शर्ट के साथ मैदान में नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ बेंगलुरु के स्टेडियम में सभी दर्शक इस अनोखे तरीके से अपने फेवरेट खिलाड़ी को टेस्ट टीम से विदाई देंगे।
Hawkers outside Chinnaswamy have stocked up the white jerseys in numbers. “Koeli tribute, guru.” pic.twitter.com/emv7n2wBTq
— Shashank Kishore (@captainshanky) May 16, 2025
Let’s do it everyone going to the stadium wear white test jersey or tshirt and fill the stadium
Give him a tribute he deserves
#ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/3ewKzvRKa4 — Raj
(@the__choosenone) May 13, 2025
Read More: भारत सैफ अंडर 19 फाइनल में, मुकाबला बांग्लादेश से
बता दें कि, भारत-पाकिस्तान के बीच जारी युद्द की वजह से रोका गया आईपीएल एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है। पिछले दिनों ही इसकी नई तारीखों का ऐलान किया गया था। बताया गया कि, स्टेज लीग के बचे सैभी 6 मुकाबले देशभर के अलग अलग 6 जगहों पर खेले जायेंगे जबकि फाइनल मुकाबला 3 जून को आयोजित होगा।
#TATAIPL 2025 action is all set to resume on 17th May The remaining League-Stage matches will be played across 6⃣ venues
The highly anticipated Final will take place on 3rd June
Details
https://t.co/MEaJlP40Um pic.twitter.com/c1Fb1ZSGr2 — IndianPremierLeague (@IPL) May 12, 2025