MP Clash in Meeting Viral Video: बैठक में भिड़ गए दो सांसद.. एक ने कहा ‘तू’.. दूसरे ने बाहर में देख लेने की दिए धमकी, अब जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

MP Clash in Meeting Viral Video: बहस के दौरान किसी बात को लेकर राजकुमार रोत ने मन्नालाल रावत को तू बोल दिया, जिसपर बीजेपी सांसद भड़क गए। उन्होंने रोत से कहा कि मुझे तू कैसे बोल दिया। रावत आगे दिशा की बैठक को निर्धारित बिंदुओं के हिसाब से ही चर्चा करवाने पर अड़े रहे।

  •  
  • Publish Date - December 30, 2025 / 02:19 PM IST,
    Updated On - December 30, 2025 / 02:21 PM IST

MP Clash in Meeting Viral Video || Image- Naya Look News file

HIGHLIGHTS
  • दिशा बैठक में दो सांसदों की तीखी बहस
  • तू बोलने पर भड़के बीजेपी सांसद
  • हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

MP Clash in Meeting Viral Video: डूंगरपुर: राजस्थान के डूंगरपुर में चल रही जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (DISHA) की बैठक अपने मुद्दे से भटक गई। बैठक में बांसवाड़ा के सांसद राजकुमार रोत और उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत मौजूद थे। दोनों अपने-अपने जिलों में विकास कार्यों की समीकक्षा के लिए आए थे। यह बैठक डूंगरपुर के जिला कलेक्टर ऑफिस में चल रही थी। बैठक में डीएम और जिले के विधायक भी मौजूद थे। मगर यह बैठक अचानक से झगड़े में बदल गई। सांसद राजकुमार रोत और मन्नालाल रावत तू-तू, मैं-मैं करते हुए हाथापाई तक आ पहुंचे, लेकिन पास ही खड़े सुरक्षाकर्मियों ने बीच-बचाव करके मामले को शांत कराया। सुरक्षाकर्मी जैसे ही वहां से हटे दोनों सांसद फिर से भिड़ गए। अब इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

जानें जिन दलों से है सांसद

राजकुमार रोत भारत आदिवासी पार्टी (BAP) और मन्नालाल रावत बीजेपी के सांसद हैं। दरअसल, राजकुमार रोत दिशा की बैठक में राज्य सरकार से जुड़े मुद्दे उठाने लगे तो मन्नालाल रावत अड़ गए कि निर्धारित बिंदुओं पर ही चर्चा होगी, लेकिन कुछ ही देर में बहस व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप तक पहुंच गई। दोनों सांसदों के बीच यह झगड़ा चलता रहा और लोग इस पूरे वाकये को मोबाइल फोन में रिकॉर्ड करते रहे।

रोत ने मन्नालाल को तू बोला

MP Clash in Meeting Viral Video: बहस के दौरान किसी बात को लेकर राजकुमार रोत ने मन्नालाल रावत को तू बोल दिया, जिसपर बीजेपी सांसद भड़क गए। उन्होंने रोत से कहा कि मुझे तू कैसे बोल दिया। रावत आगे दिशा की बैठक को निर्धारित बिंदुओं के हिसाब से ही चर्चा करवाने पर अड़े रहे। इसपर राजकुमार रोत ने कहा कि अगर आपको राजनीति करनी है तो सभागार से बाहर जाइए।

पीएम मोदी का भी लिया नाम

बीजेपी सांसद मन्नालाल रावत ने दिशा की बैठक में केवल केंद्र सरकार की योजनाओं पर चर्चा किए जाने पर जोर दिया। उन्होंने बार-बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिया। वहीं, बैठक की अध्यक्षता कर रहे सांसद राजकुमार रोत ने एजेंडे से इतर जाकर राज्य सरकार से जुड़े मुद्दे उठाए। सांसद रोत ने कहा कि जनता से जुड़ी हर समस्या पर चर्चा करना उनका अधिकार है और वह डूंगरपुर की जनता की आवाज उठा रहे हैं।

इसी दौरान राजकुमार रोत ने मन्नालाल रावत पर बैठक का माहौल खराब करने का आरोप लगाया। दोनों सांसद बहस करते हुए तू-तू, मैं-मैं करते रहे। इतने में आसपुर विधायक उमेश डामोर भी बहस में शामिल हो गए। यह बहस 15 मिनट तक चलती रही, मगर वहां मौजूद अधिकारियों और नेताओं ने दोनों को शांत करवाया और फिर दिशा की बैठक हुई।

इन्हें भी पढ़ें:-

Q1. डूंगरपुर दिशा बैठक में झगड़ा किन सांसदों के बीच हुआ?

Ans: यह झगड़ा बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत और उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत के बीच हुआ

Q2. सांसदों के बीच विवाद किस मुद्दे पर शुरू हुआ?

Ans: बैठक में एजेंडे से अलग मुद्दे उठाने और चर्चा की सीमा को लेकर विवाद शुरू हुआ

Q3. क्या सांसदों के बीच हाथापाई भी हुई थी?

Ans: बहस बढ़ने पर हाथापाई की स्थिति बनी, जिसे सुरक्षाकर्मियों ने समय रहते रोका