Terror of dogs is increasing in the state, the mayor gave these instructions

प्रदेश में बढ़ रहा कुत्तों का आतंक, आवारा कुत्तों को लेकर महापौर ने दिए ये निर्देश

Terror of dogs is increasing in the state, the mayor gave these instructions regarding stray dogs

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : August 18, 2022/5:27 pm IST

Terror of dogs is increasing in the state,:भोपाल :  राजधानी भोपाल में कुत्तों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है,आए दिन कुत्ते मासूम बच्चों को अपना शिकार बना रहे हैं. हाल ही में कोलार के बांसखेड़ी में सात साल की मासूम को एक कुत्ते ने अपना शिकार बनाया। कुत्ते ने चंद मिनटों में ही बच्ची की आंख और सिर को नोंच लिया, जिसकी वजह से बच्ची बूरी तरह से जख्मी हो गई। जिसके बाद गंभीर हालात में बच्ची को कमला नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है।

यह भी पढ़े: Lifestyle news: सेक्स के दौरान स्तन क्यों दबाते हैं पुरुष ? ओशो की एक स्पीच में खुला इसका राज

हमले के बाद बच्ची की स्थिति खतरे से बाहर

Terror of dogs is increasing in the state,: वही इस मामले में जानकारी देते हुए महापौर मालती राय ने बताया कि अब बच्ची की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है, साथ ही बच्ची के सेहत में और सुधार होने के बाद सर्जरी भी की जाएगी। हर बार की तरह इस बार भी बड़ी घटना के बाद कुत्तों की नसबंदी के साथ धरपकड़ में तेजी लाने के लिए निर्देश भी दिए गये हैं।

यह भी पढ़े:भगवान भी नहीं बचा पाएंगे कोरोना से, मत करिए ऐसी लापरवाही! प्रीकॉशन डोज लगवाने में लोगों का नहीं इंटरेस्ट

 
Flowers