MP TET exam 2022
भोपाल। MP TET exam: मध्यप्रदेश में 5 मार्च से प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा शुरू होगी..परीक्षा रोज दो शिफ्ट में होगी..जिसमें करीब 11 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे हालांकि परीक्षा कितने पदों के लिए हो रही है, ये अब तक स्पष्ट नहीं किया गया है..परीक्षा की प्रक्रिया 2020 में शुरू हुई थी लेकिन कोरोना की वजह से परीक्षा नहीं हो सकी थी।
ये भी पढ़ें: राकेश गंगवाल के इस्तीफे के बाद इंटरग्लोब एविएशन के शेयर में चार प्रतिशत से अधिक की गिरावट
आप को बता दें कि परीक्षा के लिए विस्तार से कैलेंडर भी जारी नहीं किया है..परीक्षा कब तक चलेगी ये भी स्पष्ट नहीं किया गया है..इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है।
ये भी पढ़ें: valentine day : शरीर के इन 7 जगहों पर Kiss करने का क्या है मतलब, हर किस का है अलग अर्थ…जानें
यह परीक्षा भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, गुना, दमोह, सीधी, छिंदवाड़ा और बालाघाट में होगी..परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन किया जाएगा जिसका प्रवेश पत्र फरवरी अंत तक जारी होने की संभावना है।