शादी से पहले हो चुकी थी प्लानिंग, राजा और सोनम के शिलॉन्ग जाने के पहले ही आरोपी पहुंच गए थे गुवाहाटी, फिर ऐसे दिया वारदात को अंजाम
Raja Raghuvanshi Murder Planning: शादी से पहले हो चुकी थी प्लानिंग, राजा और सोनम के शिलॉन्ग जाने के पहले ही आरोपी पहुंच गए थे गुवाहाटी, फिर ऐसे दिया वारदात को अंजाम
Raja Raghuvanshi Murder Planning / Image Source: IBC24
इंदौर: Raja Raghuvanshi Murder Planning मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से आई एक दर्दनाक खबर ने पूरे देश को झकझोर दिया है। राजा रघुवंशी एक ऐसा नाम जिसके लिए पूरा देश इंसाफ मांग रहा है। आज वहीं नाम समाचार की सुर्खियों में हैं। इस मामले में आए दिन एक नया खुलासा हो रहा है। आए दिन पुलिस को कामयाबी मिल रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि सभी चारों आरोपियों ने अपना जूर्म कबूल कर लिया है।
Raja Raghuvanshi Murder Planning बताया जा रहा है कि विशाल, आकाश, आनंद ने ही डबल डेकर ब्रिज पर राजा की हत्या थी। पहला वार विशाल ने राजा की गर्दन पर किया था। जिसके बाद दूसरा वार सिर पर किया था। हत्या का जूर्म कबूलने के बाद ये बात सामने आई है कि शादी के पहले ही राजा की हत्या की प्लानिंग हो चुकी थी।
आपको बता दें कि राजा और सोनम के शिलॉन्ग जाने के पहले ही आरोपी ट्रेन से गुवाहाटी पहुंच गए थे। जिसके बाद गुवाहाटी में हथियार खरीदा था। इतना ही नहीं ये भी बताया जा रहा है कि अपने साथ कुछ 50 हज़ार रु लेकर आरोपी शिलॉन्ग गए थे। ये रुपये उन्हें राज ने दीए थे। विशाल के घर से हत्या के दिन पहने हुए कपड़े को जब्त कर लिए हैं। टेक्निकल सबूत के आधार पर इंदौर की स्ट्रांग लिंक निकली थी।

Facebook



