शादी से पहले हो चुकी थी प्लानिंग, राजा और सोनम के शिलॉन्ग जाने के पहले ही आरोपी पहुंच गए थे गुवाहाटी, फिर ऐसे दिया वारदात को अंजाम

Raja Raghuvanshi Murder Planning: शादी से पहले हो चुकी थी प्लानिंग, राजा और सोनम के शिलॉन्ग जाने के पहले ही आरोपी पहुंच गए थे गुवाहाटी, फिर ऐसे दिया वारदात को अंजाम

शादी से पहले हो चुकी थी प्लानिंग, राजा और सोनम के शिलॉन्ग जाने के पहले ही आरोपी पहुंच गए थे गुवाहाटी, फिर ऐसे दिया वारदात को अंजाम

Raja Raghuvanshi Murder Planning / Image Source: IBC24

Modified Date: June 10, 2025 / 10:24 pm IST
Published Date: June 10, 2025 9:57 pm IST

इंदौर: Raja Raghuvanshi Murder Planning मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से आई एक दर्दनाक खबर ने पूरे देश को झकझोर दिया है। राजा रघुवंशी एक ऐसा नाम जिसके लिए पूरा देश इंसाफ मांग रहा है। आज वहीं नाम समाचार की सुर्खियों में हैं। इस मामले में आए दिन एक नया खुलासा हो रहा है। आए दिन पुलिस को कामयाबी मिल रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि सभी चारों आरोपियों ने अपना जूर्म कबूल कर लिया है।

Read More: Bonus Share: बोनस के बाद धूम! 11 जून को ये 2 कंपनियां Ex-Bonus ट्रेड करेंगी, क्या आपके पास हैं ये शेयर? 

Raja Raghuvanshi Murder Planning बताया जा रहा है कि विशाल, आकाश, आनंद ने ही डबल डेकर ब्रिज पर राजा की हत्या थी। पहला वार विशाल ने राजा की गर्दन पर किया था। जिसके बाद दूसरा वार सिर पर किया था। हत्या का जूर्म कबूलने के बाद ये बात सामने आई है कि शादी के पहले ही राजा की हत्या की प्लानिंग हो चुकी थी।

 ⁠

Read More: Khajuraho Airport Plane Crash: एयरपोर्ट पर ट्रेनी प्लेन गिरा, कई मीटर तक रनवे से टकराता गया एयरक्राफ्ट, टूट गए कई हिस्से

आपको बता दें कि राजा और सोनम के शिलॉन्ग जाने के पहले ही आरोपी ट्रेन से गुवाहाटी पहुंच गए थे। जिसके बाद गुवाहाटी में हथियार खरीदा था। इतना ही नहीं ये भी बताया जा रहा है कि अपने साथ कुछ 50 हज़ार रु लेकर आरोपी शिलॉन्ग गए थे। ये रुपये उन्हें राज ने दीए थे। विशाल के घर से हत्या के दिन पहने हुए कपड़े को जब्त कर लिए हैं। टेक्निकल सबूत के आधार पर इंदौर की स्ट्रांग लिंक निकली थी।


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।