सिंधिया परिवार के पूर्वजों ने बनवाया था महाकाल मंदिर, सिंधिया बोले- आस्था और धार्मिक रास्ते से कट गई कांग्रेस
The ancestors of the Scindia family had built the Mahakal temple, Scindia said – Congress cut off from faith and religious path
Scindia support these leaders got ticket from BJP
Scindia family had built the Mahakal temple: इंदौर:आज देश भर की नजर बाबा महाकाल के दरबार पर टिकी है। आज का दिन विश्व के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। क्योकि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता को बड़ी सौगात देने जा रहे है। आज ” श्री महाकाल लोक ” का उद्घाटन किया जायेगा। जिसको लेकर भक्तों के अंदर अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। तो वही प्रधानमंत्री के आगमन से पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ा बयान दिया है। संधिया ने कहा महाकाल मंदिर को सिंधिया परिवार के पूर्वजों ने बनवाया था। विदेशी आक्रमणों द्वारा भी मंदिर को क्षति ग्रस्त किया गया था। जिसके बाद महाकाल लोक पर कांग्रेस के बयान पर निशाना साधते हुए संधिया ने कहा कांग्रेसियों के लिए हिंदू धर्म का दृष्टिकोण केवल इवेंट होता है। आस्था,धार्मिक विषय पर कांग्रेस पूरी तरीके से कट चुकी है।
यह भी पढ़े: मुंबई पुलिस ने दाऊद इब्राहिम के गिरोह से जुड़े पांच लोगों को गिरफ्तार किया

Facebook



