Seoni News: ‘काम करने आए हैं..मज़ाक नहीं’, निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर ने विभागीय ​अधिकारियों को लगाई फटकार, दी ये कड़ी चेतावनी

Seoni News: 'काम करने आए हैं, मज़ाक नहीं', निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर ने विभागीय ​अधिकारियों को लगाई फटकार, दी ये कड़ी चेतावनी

Seoni News | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • कलेक्टर शीतला पटले ने अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त चेतावनी दी
  • लखनवाड़ा प्रभारी पर निरीक्षण में लापरवाही के चलते नोटिस जारी
  • कहा गया — “जनकल्याणकारी योजनाओं में ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी।”

सिवनी: Seoni News मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में कलेक्टर शीतला पटले ने अधिकारी और कर्मचारियों को फटकार लगाई है। उन्होंने साफ शब्दों से कहा कि ‘जिले में काम काम करने आए हैं, मज़ाक नहीं।’

Seoni News दरअसल, कलेक्टर ने हाल ही में जिले के उर्वरक केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई जगहों पर लापरवाही सामने आई। विशेष रूप से लखनवाड़ा के प्रभारी को निरीक्षण में ढिलाई बरतने पर नोटिस जारी किया गया है। साथ ही कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को चेतावनी भी दी।

कलेक्टर शीतला पटले ने जिले के प्रशासनिक अमले को सख़्त संदेश देते हुए कहा है कि “जिले में अधिकारी और कर्मचारी काम करने आए हैं, मज़ाक करने नहीं।” उन्होंने स्पष्ट किया कि जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी तरह की लापरवाही, ढिलाई या टालमटोल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इन्हें भी पढ़े:-

CG Police Transfer: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में फेरबदल, ACB-EOW में प्रतिनियुक्ति पर भेजे गए 3 पुलिस अधिकारी 

CG Naxalite Surrender: छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को अब तक के सबसे बड़ा झटका, एक साथ 170 से ज्यादा नक्सली छोड़ेंगे हिंसा का रास्ता, सीएम और गृह मंत्री के सामने करेंगे सरेंडर 

सिवनी कलेक्टर ने ऐसा क्यों कहा?

उर्वरक केंद्रों के निरीक्षण में लापरवाही सामने आने के बाद अधिकारियों और कर्मचारियों को फटकार लगाई गई।

किस अधिकारी पर कार्रवाई हुई?

लखनवाड़ा के प्रभारी अधिकारी को निरीक्षण में ढिलाई बरतने पर नोटिस जारी किया गया।

कलेक्टर का मुख्य संदेश क्या था?

“जिले में अधिकारी और कर्मचारी काम करने आए हैं, मज़ाक नहीं।”