CM राइज स्कूल में टीचरों के नमाज पढ़ने पर सख्त हुई मंत्री उषा ठाकुर, कहा- ‘देश का संविधान नहीं देता इसकी इजाजत’

The constitution does not allow namaz to be offered in school नमाज पढ़ने के मामले पर मंत्री उषा ठाकुर का बड़ा बयान सामने आया है।

CM राइज स्कूल में टीचरों के नमाज पढ़ने पर सख्त हुई मंत्री उषा ठाकुर, कहा- ‘देश का संविधान नहीं देता इसकी इजाजत’

The constitution does not allow namaz to be offered in school

Modified Date: March 2, 2023 / 12:34 pm IST
Published Date: March 2, 2023 12:31 pm IST

The constitution does not allow namaz to be offered in school : भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी से एक बार फिर स्कूल में टीचरों के द्वारा नमाज पढ़ने के मामले पर मंत्री उषा ठाकुर का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि परीक्षण के लिए शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा और कहा कि कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। देश का संविधान इसकी इजाजत नहीं देता है। हर चीज का स्थान तय है, कठोर कार्रवाई करेंगे।

Read more: ‘सरकार का पूरा बजट फेलियर है और…’ बजट सत्र में उपाध्यक्ष के चुनाव पर प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री का बयान 

The constitution does not allow namaz to be offered in school : आपको बता दें कि बीते दिनों राजधानी भोपाल के सीएम राइजिंग स्कूल में नमाज पढ़ने का मामला सामने आया था। जहांगीराबाद स्थित मध्य प्रदेश के पहले मॉडल सीएम राइस रशीदिया स्कूल के क्लास रूम में 2 महिला शिक्षक मंगलवार को दोपहर में नमाज पढ़ते मिले। इन दो टीचर्स ने पहले बच्चों को क्लास से बाहर निकाला, फिर नमाज पढ़ी। ऐसा यहां रोज होता है जबकि, बाकी क्लास में बच्चे पढ़ते मिले। वहीं सीएम राइज स्कूल में 2 टीचरों द्वारा नमाज पढ़ने के मामले को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने संज्ञान लिया।

 ⁠

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में