Reported By: Neeraj Yogi
,Guna Crime News/Image Credit: IBC24
गुना: Guna Crime News: मध्य प्रदेश के गुना जिले के बजरंगगढ थाना क्षेत्र में नालाबिग लड़की का पहले दो आरोपियों ने अपहरण किया और उसके साथ दुष्कर्म किया। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों मौके से फरार हो गए। मामले में फरार चल रहे दोनों आरोपीयों को सूचना मिलते ही गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि, दुष्कर्म की यह घटना 02 मार्च 2025 की है। ज़ब एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की घर से लापता होने पर लड़की के पिता ने गुम होने की रिपोर्ट बजरंगगढ थाने पर की। अब नाबालिग लड़की को दस्तयाब कर लिया गया है।
Guna Crime News: पीड़िता ने बताया अभिषेक रजक निवासी ग्राम बरखेडा गिर्द अपने साथ लेकर गया व उसके गलत काम किया तथा अपहरण में मोनू पाल तथा गोपाल शिकारी उसका साथ दे रहे थे। अभिषेक प्रजापति, मोनू पाल एवं गोपाल शिकारी के विरुद्ध अपराध धारा 64(2)(m), 96 बीएनएस एवं 5एल/6 पॉक्सो एक्ट का इजाफा कर पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की गई और प्रकरण में मुख्य आरोपी अभिषेक रजक को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था। फरार चल रहे दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।