The dream of 'Akhand Bharat'.. Why is MP hot for us?

Face To Face Madhya Pradesh : ‘अखंड भारत’ का सपना.. क्यों गर्म MP अपना? अखंड भारत पर हो रही है सियासत

Face To Face Madhya Pradesh : अखंड भारत का सपना... मध्यप्रदेश क्यों गर्म अपना। जी हां राम मंदिर के बाद मध्यप्रदेश में अब जो मुद्दा सबसे ज्यादा

Edited By :   Modified Date:  February 2, 2024 / 10:44 PM IST, Published Date : February 2, 2024/10:44 pm IST

भोपाल : Face To Face Madhya Pradesh : अखंड भारत का सपना… मध्यप्रदेश क्यों गर्म अपना। जी हां राम मंदिर के बाद मध्यप्रदेश में अब जो मुद्दा सबसे ज्यादा उठ रहा है। वो है अखंड भारत का… जी हां एक बार फिर अखंड भारत पर मध्यप्रदेश में सियासत हो रही है और इस बार भी अखंड भारत का जिक्र किसी और ने नहीं। बल्कि खुद प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव ने ही किया है। जिसपर कांग्रेस ने तीखा तंज कसा है।

यह भी पढ़ें : CG Ki Baat : ‘गारंटी’ का धर्म, ‘न्याय’ का मर्म!, रायगढ़ में मोर्चा गर्म!…जमीन पर नजर आने लगी चुनावी किलेबंदी 

Face To Face Madhya Pradesh :  एक पखवाड़े के भीतर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने तीन बार अखंड भारत का जिक्र किया है…अब बार-बार…लगातार…अखंड भारत का जिक्र सीएम क्यों कर रहे ये बड़ा सवाल है…मगर सीएम के तेवर से साफ है कि अखंड भारत अब भाजपा का अगला मिशन हो सकता है ?… अगला मिशन इसलिए क्योंकि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान और उसके बाद पार्टियों के कई दिग्गजों ने अखंड भारत को लेकर संकेत दिए थे… अब अखंड भारत बीजेपी का नया मिशन होगा ये तो वक्त ही बताएगा…मगर सीएम डॉ मोहन यादव जिस तरह से अखंड भारत का जिक्र लगातार कर रहे हैं….उससे तो यही लगता है कि उनके एजेंडा में कहीं न कहीं ये प्रमुख है…इंदौर दौरे पर रहे सीएम मोहन यादव ने क्या कहा सुनिए…

सबसे पहले इरान में सम्मेलन हुआ..उस समय रामसर ईरान का शहर था। अब राम से हमारा संबंध आ जाए तो वैसे ही आनंद आ जाता है। वो हमारे परसीया है अखंड भारत का हमारा कोई संबंध रहा होगा..देश की सीमा घटती बढ़ती है। ये आत्मीयता का अभाव मिला चाहे इरान से मिला हो और ये आंदोलन की तरह दुनियाभर में फैला।

यह भी पढ़ें : दिल्ली से लौटे मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, बोले- राजिम कुंभ, कौशल्या मंदिर, सिरपुर और पांच शक्ति केंद्रों का होगा विकास

अखंड भारत पर एमपी में सियासत भी प्रचंड हो रही है। जब-जब अखंड भारत का जिक्र हो रहा। कांग्रेस के तरफ से तीखे प्रहार हो रहे हैं ।

Face To Face Madhya Pradesh :  अब जिस तरह से बार बार सीएम मोहन अखंड भारत का जिक्र कर रहे हैं…उससे ये सवाल उठना लाजमी है कि क्या अखंड भारत बीजेपी का अगला एजेंडा है ?…क्या राम मंदिर के बाद ‘अखंड भारत’ इस बार लोकसभा चुनाव में मुद्दा बनेगा ?… क्या अखंड भारत को लेकर BJP के पास कोई ठोस प्लान है ?….और क्या अखंड भारत के रथ पर सवार…बीजेपी अबकी बार…एमपी में 29 लोकसभा सीट के सपने को कर पाएगी साकार ?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp