Hit And Run Case : ड्राइवर ने बैरिकेड्स तोड़कर पुलिसकर्मी पर चढ़ा दिया पिकअप, हिट एंड रन का है पूरा मामला
Hit And Run Case in Chhindwara: ड्राइवर ने गाड़ी को ओर तेज चलाकर बैरिकेट्स तोड़कर एएसआई नरेश शर्मा पर गाड़ी चढ़ा दी।
Hit And Run Case in Chhindwara
छिंदवाड़ा से अजय द्विवेदी की रिपोर्ट
Hit And Run Case in Chhindwara : छिंदवाड़ा। जिले के माहुलझिर थाना चेक पॉइंट पर मौजूद एएसआई नरेश शर्मा बेलगाम दौड़ती आ रही पिकअप वाहन को रोक रहे थे लेकिन वाहन चालक ने उन पर वाहन चढ़ा दिया घायल अवस्था में उन्हें जिला अस्पताल लाया गया था जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
Hit And Run Case in Chhindwara : एसपी विनायक वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला छिंदवाड़ा के थाना माहुलझिर में आज सुबह सूचना मिली कि न्यूटन चौकी से कोई गाड़ी एक्सिडेंट करके फरार हुई है। उसको रोकने के लिए माहुलझिर थाने के सामने चेक प्वाइंट लगाया गया था। जिसमें एएसआई नरेश कुमार शर्मा और थाने का स्टाफ मौजूद था। चेक प्वाइंट को देखकर चौपहिया वाहन के ड्राइवर ने गाड़ी को ओर तेज चलाकर बैरिकेट्स तोड़कर एएसआई नरेश शर्मा पर गाड़ी चढ़ा दी।
इस हादसे में एएसआई नरेश शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर स्थिति को देखते हुए को उन्हें तत्काल छिंदवाड़ा रेफर किया गया। गाड़ी को हिरासत में ले लिया गया और ड्राइवर पुलिस की कस्टडी में है। अस्पताल ले जाते समय एएसआई नरेश शर्मा की मृत्यु हो गई है। छिंदवाड़ा पुलिस लाइन में सेवा के दौरान अपनी शहादत देने वाले एएसआई नरेश शर्मा को गॉड ऑफ ऑनर के साथ कलेक्टर एसपी ने भावभीनी विदाई दी।

Facebook



